देश दुनिया

अब बाजार में नहीं बिकेगा TVS का ये स्कूटर, 2010 में हुआ था लॉन्च- TVS Wego Scooter Discontinued In India | auto – News in Hindi

अब बाजार में नहीं बिकेगा TVS का ये स्कूटर, 2010 में हुआ था लॉन्च

TVS Wego स्कूटर भारतीय बाजार में बंद

110cc वाले इस स्कूटर को BS-6 एमिशन नॉर्म्स में अपडेट नहीं करेगी. कंपनी अपने ज्यादातर टू व्हीलर BS-6 में अपग्रेड कर चुकी है.

नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने वीगो (Wego) स्कूटर का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. 110cc वाले इस स्कूटर को BS-6 एमिशन नॉर्म्स में अपडेट नहीं करेगी. कंपनी अपने ज्यादातर टू व्हीलर BS-6 में अपग्रेड कर चुकी है. कंपनी TVS Wego को साल 2010 में लॉन्च किया था. निर्यात करने के लिए कंपनी इस स्कूटर का BS-4 मॉडल बनाती रहेगी. टीवीएस वीगो बंद होने के बाद अब बाजार में 100 सीसी वाले स्कूटर्स की संख्या और कम हो गई है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 1:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button