Rahul Gandhi asked people for opinion on micro enterprises asked how should their economic package form | राहुल गांधी ने लोगों से सूक्ष्म उद्यमों पर मांगी राय, पूछा – इनके आर्थिक पैकेज का रूप कैसा हो? | nation – News in Hindi


राहुल गांधी
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों के लिए राय मांगी है.
राहुलने कहा, ‘कोविड-19 ने हमारे एमएसएमई क्षेत्र को तबाह कर दिया है. कांग्रेस पार्टी को आपकी मदद की जरूरत है. एमएसएमई क्षेत्र के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अपने सुझाव और विचार दीजिए.’ कांग्रेस ने लोगों के सुझाव मंगाने के लिए एक वेबसाइट ‘वायस ऑफ एमएसएमई डॉट इन’ तैयार की है.
गांधी ने कहा कि लोग इस वेबसाइट अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सुझाव एवं विचार दे सकते हैं.
Covid19 के शिकार सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम भी हैं जिन्हें ज़िंदा रखने के लिए आर्थिक पैकेज चाहिए।
पहले ही नाज़ुक अर्थव्यवस्था MSME के बिना एकदम चरमरा जाएगी।
इस आर्थिक पैकेज का रूप कैसा हो?
कॉंग्रेस पार्टी को अपने सुझाव दें:https://t.co/kP2NZ6TNUK#HelpSaveSmallBusinesses pic.twitter.com/tSaNHzizOa— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2020
इस ट्वीट में राहुल ने एक 35 सेकेंड का वी़डियो भी शामिल किया है, जिसमें कहा गया है कि लोग अपनी राय http://voiceofmsme.in या कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दे सकते हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 12:13 PM IST