बोडला पोष्ट मैट्रीक आदिवासी बालक छात्रावास से गायब छात्र

सबका संदेस न्यू्ज छत्तीसगढ़ बोड़ला- बोडला पोष्ट मैट्रीक आदिवासी बालक छात्रावास से गायब छात्र पुष्पराज का हफते भर में नही मिला सुराग
छात्र के गायब होने के बाद ही मामला सामने आया कि अधीक्षक भी ज्यादातर रहते है गायब।
चौंकीदार व रसाेईया के भरोसे चलता है छात्रावास। इसी लिए छात्रों को भागने का मिलता है मौका।
बोडला। पोष्ट मैट्रीक छात्रावास में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं का छात्र पुष्पराज टेकाम का हफते भर में सुराग नही मिला है। छात्र पुष्पराज पिछले 2 दिसबंर को बोडला से कवर्धा स्थित कन्या हॉस्टल में बहन से मिलने को निकला था। जो नही बहन से मिला और नही अपने घर गया। हफते भर से गायब छात्र अब तक लौट कर छात्रावास भी नही आया है। जिसको लेकर पुष्पराज का परिजन खासे परेशान है। पुष्पराज का बडा भाई विश्वराज ने बताया कि भाई के लापता होने की खबर से उसका पूरा परिवार सक्ते में है। विश्वराज की माने तो पुष्पराज सीधा और सरल स्वभाव का छात्र है। विश्वराज ने बताया हाल ही में उसे शहीद दिवस के शो के लिए 6 सौ रूपए दे कर गया हॅू। अचानक छात्रावास छोड कर गायब हो जाना समझ से परे है। पीडित परिवार ने बताया कि पुष्पराज का पता लगाने के लिए पुराना गांव बालाघाट एमपी भी गए थे। वहीं रेगांखार जंगल, चिल्फी, पटूवा
एमपी,कवर्धा,दीयाबार,छपरी,घोघा,भोरमदेव में सगे संबंधियों के यहां खाेज खबर ली है। इसके अलावा संचार माध्यम से भी लोकेशन लिया है। पर अब तक कोई सफलता हाथ नही लगी है। हालांकि छात्रावास अधीक्षक ने परिजन के समक्ष बोडला थाने में गुमसुदगी की रिर्पोट दर्ज करा दी है। ज्ञात को कि छात्र के गायब होने के बाद अब पूरा चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है छात्रों व आस-पास के लोगों ने दबी जुबान कहना शुरू कर दिया है कि जब अधीक्षक ही छात्रावास से गायब रहेगा तो बच्चे भागेंगे ही। लोगों ने यह भी बताया कि छात्रावास अधीक्षक बीएल रात्रे प्रतिदिन छात्रावास नही आते। वे कवर्धा जिला मुख्यालय में निवास करते है। इसीलिए छात्रावास में रात्री में भी नही रहते है। पिछले कई सालों से 50 शीटर छात्रावास रशोईए और चौकीदार के भरोसे चल रहा है। जिससे छात्र गायब होने जैसी घटना बडी बात नही है। इससे बडी घटना भी घट सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा।
भास्कर टीम ने की पडताल
छात्रावास में अधीक्षक की अनुपस्थिति को लेकर लगातार शिकायते आ रही थी। जिसकी सच्चाई जानने के लिए भास्कर की टीम ने मौका पहुच कर पडताल की। टीम शुक्रवार दोपहर साढे बारह बजे छात्रावास पहुॅची तो पाया कि अधीक्षक आवास में ताला लटका था। पीडित परिवार अधीक्षक का इंतजार कर रहे थे। पता चला कि अधीक्षक बीएल रात्रे एसी ट्राईबल के ऑफिस में मिटिंग व अन्य कामों के बहाने गायब रहते है। और यह बात भी सही निकली कि श्री रात्रे कवर्धा से बोडला एकाद घंटे के लिए आते है। बोडला छात्रावास में रात्री नही रूकते है।
बोलने वाले कुछ भी बोल सकते है
मै प्रतिदिन छात्रावास आता हूॅ। नही आता तो छात्रावास नही चलता। ये बात सही है है कि मै कवर्धा से आनाजाना करता हॅू। बोलने वाले तो कुछ भी बोल सकते है। बीएल रात्रे अधीक्षक पो मैट्रीक छात्रावास बोडला।
कैप्शन:-1 पडताल के बाद अधीक्षक आवास में ताला लटका मिला।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117