International Earth Day पर पीएम मोदी ने किया धरती मां को प्रणाम, कहा- Covid से लड़ने वालों की करें जय-जयकार | On International Earth Day PM narendra Modi saluted the mother earth | nation – News in Hindi
पीएम मोदी
International Earth Day पर उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया है. उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने धरती को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की अपील की है.
इससे पहले उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने एक संदेश में कहा – ‘हम विश्व अर्थ दिवस की 50वीं सालगिरह ऐसे समय मना रहे हैं जबकि सारा विश्व कोविड 19 महामारी के कारण अभूतपूर्व स्वास्थ्य आपदा से ग्रस्त है. इसने वैश्विक पर्यावरण के विषय में भी कुछ चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं. विश्व भर में पूर्ण बंदी ने विश्व को थाम सा दिया है, प्रदूषण के स्तरों में कमी आई है और वायु स्वच्छ हुई है, इसने हमको आभास दिलाया है कि मानव ने किस हद तक पर्यावरणीय संतुलन को हानि पहुंचाई है.’
On International Day of Mother Earth, we all express gratitude to our planet for the abundance of care & compassion. Let us pledge to work towards a cleaner, healthier & more prosperous planet.
A shout out to all those working at the forefront to defeat COVID-19. #EarthDay2020
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020
अपनी उपभोक्तावादी जीवन शैली को बदलें- उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि ‘समय आ गया है कि हम सभी नागरिक, पृथ्वी को एक स्वच्छ और हरे भरे ग्रह के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास करें. पर्यावरण संरक्षण हम सबका पावन नागरिक कर्तव्य है. हम प्रकृति के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, अपनी विकास की अवधारणा पर पुनर्विचार करें, अपनी उपभोक्तावादी जीवन शैली को बदलें.’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘आज विश्व अर्थ दिवस पर मैं नागरिकों से पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण का सक्रिय सजग प्रहरी बनने का आह्वान करता हूं. इस ग्रह तथा इस पर रहने वाले मानव और अन्य जीव जंतुओं के बीच एक सौहार्दपूर्ण सह अस्तित्व स्थापित करें.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 9:16 AM IST