देश दुनिया

International Earth Day पर पीएम मोदी ने किया धरती मां को प्रणाम, कहा- Covid से लड़ने वालों की करें जय-जयकार | On International Earth Day PM narendra Modi saluted the mother earth | nation – News in Hindi

International Earth Day पर पीएम मोदी ने किया धरती मां को प्रणाम, कहा- Covid से लड़ने वालों की करें जय-जयकार

पीएम मोदी

International Earth Day पर उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया है. उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने धरती को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की अपील की है.

नई दिल्ली. दुनिया भर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (International Earth Day ) मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों अपील की है कि वह इस ग्रह को स्वच्छ, स्वस्थ और सद्भावनापूर्ण बनाएं. एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा- ‘धरती मां के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर उनके द्वारा  हम सभी की देखभाल और अपार करुणा के लिए अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं. आइए हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और अधिक समृद्ध ग्रह बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लें. COVID-19 को हराने के लिए सबसे आगे काम कर रहे लोगों की जय-जय कार करें.’

इससे पहले उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने एक संदेश में कहा – ‘हम विश्व अर्थ दिवस की 50वीं सालगिरह ऐसे समय मना रहे हैं जबकि सारा विश्व कोविड 19 महामारी के कारण अभूतपूर्व स्वास्थ्य आपदा से ग्रस्त है. इसने वैश्विक पर्यावरण के विषय में भी कुछ चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं. विश्व भर में पूर्ण बंदी ने विश्व को थाम सा दिया है, प्रदूषण के स्तरों में कमी आई है और वायु स्वच्छ हुई है, इसने हमको आभास दिलाया है कि मानव ने किस हद तक पर्यावरणीय संतुलन को हानि पहुंचाई है.’

 अपनी उपभोक्तावादी जीवन शैली को बदलें- उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि ‘समय आ गया है कि हम सभी नागरिक, पृथ्वी को एक स्वच्छ और हरे भरे ग्रह के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास करें. पर्यावरण संरक्षण हम सबका पावन नागरिक कर्तव्य है. हम प्रकृति के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, अपनी विकास की अवधारणा पर पुनर्विचार करें, अपनी उपभोक्तावादी जीवन शैली को बदलें.’

उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘आज विश्व अर्थ दिवस पर मैं नागरिकों से पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण का सक्रिय सजग प्रहरी बनने का आह्वान करता हूं. इस ग्रह तथा इस पर रहने वाले मानव और अन्य जीव जंतुओं के बीच एक सौहार्दपूर्ण सह अस्तित्व स्थापित करें.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 9:16 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button