देश दुनिया

पश्चिम बंगाल में जांच टीम को रोकने पर चीफ सेक्रेटरी की सफाई, कहा-हम कर रहे मदद – West Bengal Chief Secretary wrote letter to Home Secretary, saying – We are helping | nation – News in Hindi

पश्चिम बंगाल में जांच टीम को रोकने पर चीफ सेक्रेटरी की सफाई, कहा-हम कर रहे मदद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दर्ज कराया था विरोध.

पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा ने गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के हर आदेश का पालन कर रही है.

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच के लिए केंद्र सरकार (Central Governmen) की ओर से भेजी गई जांच टीम को लेकर पिछले दो दिनों से चला आ रहा विवाद आखिरकार थम गया. पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने गृह सचिव को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार जांच टीम का हर तरह से सहयोग कर रही है. चीफ सेक्रेटरी के इस पत्र पर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने स्वागत किया है.

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा ने गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के हर आदेश का पालन कर रही है और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच टीम जो कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी आई है, उन्हें पूरी मदद मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने पत्र में लिखा कि केंद्रीय टीम जब पश्चिम बंगाल आई तब उसने प्रदेश सरकार को किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया. प्रदेश सरकार की ओर से पहल कर अब केंद्रीय टीम के साथ बात कर ली गई है और उन्हें हर तरह की सहायता दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें :- डेरेक ओ ब्रायन का केंद्र पर हमला, कहा- कोरोना से नहीं टीएमसी से लड़ रही सरकार

केंद्रीय गृह सचिव ने जहाई थी नाराजगी

गौरतलब है कि मंगलवार को गृह मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों (ICMTs) के साथ पश्चिम बंगाल प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की थी कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी में जांच के पहुंची केंद्रीय टीम का प्रशासन ने सहयोग नहीं किया और
टीम के सदस्यों को क्षेत्रों का दौरा करने, स्वास्थ्यकर्मियों से मिलने और जमीनी स्तर को जानने से रोका गया.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button