Tata Motors ने बढ़ाई फ्री वारंटी पीरियड की अवधि, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा इसका फायदा-Tata Motors Limited Largest Indian Automobile Manufacturer extends commercial vehicles warranty expiring during lockdown | auto – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/tata-motors-1.jpg)
![Tata Motors ने बढ़ाई फ्री वारंटी पीरियड की अवधि, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा इसका फायदा Tata Motors ने बढ़ाई फ्री वारंटी पीरियड की अवधि, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा इसका फायदा](https://images.hindi.news18.com/optimize/e9MJbrQTrvnf0--RWPMkrjOXd7c=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/tata-motors-1.jpg)
टाटा मोटर्स ने कहा कि ग्राहकों को यह सुविधा देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते दी गई है.
अगर आपने भी खरीदी है टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कार ये तो खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी ने कार और कॉमर्शियल व्हीकल की वारंटी (Warranty Extended) बढ़ाने का ऐलान किया है.
कॉमर्शियल व्हीकल ग्राहकों के लिए हुआ बड़ा ऐलान- कंपनी ने एक बयान में कहा, COVID-19 महामारी के मद्देनजर, टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल व्हीकल के ग्राहकों के लिए वारंटी बढ़ा दी है. इसके अलावा, कंपनी ने लॉकिंग की अवधि के दौरान समाप्ति के साथ उन सभी के लिए ‘टाटा सुरक्षा’ वार्षिक रखरखाव अनुबंध भी बढ़ाया है. यह भी कहा कि ग्राहकों को एएमसी सेवा का लाभ उठाने के लिए एक महीने का विस्तार दिया गया था, जो पहले लॉकडाउन के दौरान निर्धारित किया गया था.
टाटा मोटर्स ने कहा कि ग्राहकों को यह सुविधा देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते दी गई है. उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों पर ही हैं. कंपनी ने कहा कि COVID-19 के प्रकोप के कराण केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इसलिए अपने वाहनों की वारंटी नीति के तहत ग्राहकों का ध्यान रखा गया है.
इससे पहले टाटा के कार ग्राहकों के लिए भी हो चुका है ऐलान- कंपनी ने यह फैसला ऐसे ग्राहकों को लिए लिया गया है जिनका वारंटी 15 मार्च से 31 मई 2020 के बीच समाप्त हो रही है. अब इसे 31 जुलाई 2020 तक बढ़ाया गया है. टाटा मोटर्स ने आगे कहा कि कंपनी देश भर में सभी वर्कशॉप ग्राहकों को इस फैसले के बारे में सूचित करेंगी और फैसले का पालन करने के लिए कहेगी.ये भी पढ़ें-TVS Motor ने ब्रिटेन की 122 साल पुरानी कंपनी Norton Motorcycles को खरीदा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 3:37 PM IST