देश दुनिया

लॉकडाउन में नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली में फंस गईं 2 बरातें, अब CRPF खिला रही है खाना | CRPF gives food to 2 marriage parties stuck ij gadchiroli amid lockdown covid 19 | nation – News in Hindi

लॉकडाउन में नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली में फंस गईं 2 बरातें, अब CRPF खिला रही है खाना

लॉकडाउन में गढ़चिरोली में फंस गई दो बारात. Pic- File

दोनों बरात भंडारा और चंद्रपुर से 23 मार्च को गढ़चिरोली (Gadchiroli) पहुंची थीं. इसके बाद लॉकडाउन (Lockdown) होने से यहीं फंस गई थींं.

नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले (Gadchiroli) के दूरदराज में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) की एक बटालियन लॉकडाउन के कारण यहां करीब एक महीने से फंसी हुई दो बरातों के साथ ही इलाके के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. सीआरपीएफ के युवा सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सोनू कुमार जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर देसाईगंज तहसील में बरातियों की सेवा कर रहे हैं. उनकी पांच अप्रैल को शादी होनी थी लेकिन उन्हें अपनी छुट्टियां रद्द करनी पड़ीं और उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक स्थान नहीं जा सके.

हालात उस समय ऐसे बन गये जब पड़ोस के भंडारा से तथा चंद्रपुर से बरातें 23 मार्च को यहां पहुंचीं. दोनों बरात में करीब 20 लोग थे. शादियां तो हो गयीं, लेकिन अगले दिन बंद के एलान के बाद बरातें इलाके में फंस गयीं. सीआरपीएफ की 191 बटालियन के कमांडिंग अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने फोन पर गढ़चिरोली से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दोनों लड़कियों के परिवार वाले रोजाना कमा कर खाने वाले लोग हैं. जैसे ही हमें हालात का पता चला, हमने अपने सारे संसाधनों का इस्तेमाल करने का फैसला किया.’’

घरातियों के पास सीमित संसाधन होने के कारण उनके पास इतने लंबे समय तक इतने लोगों का पेट भरने का सामान नहीं था. सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि दोनों परिवारों के पड़ोसियों ने बरातों के इतने लंबे वक्त तक ठहरने के लिए अपने घरों में और कुछ सार्वजनिक स्थानों पर इंतजाम किये.

सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि देसाईगंज में बरातों का खाना बनाने के लिए राशन और रसोइये भेजे गए लेकिन आसपास के इलाके में रहने वाले अन्य लोगों ने भी मदद मांगी क्योंकि वे भी राशन नहीं खरीद पा रहे. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम अब बरातों समेत करीब 600 लोगों को दिन में दो बार भोजन पहुंचा रहे हैं. हम अपने भाइयों और बहनों के लिए इतना तो कर ही सकते हैं जिनके साथ हम इतने अरसे से रह रहे हैं.’’यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुलिस टीम-डॉक्टर पर पथराव करने वाले 5 आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 6:19 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button