Uncategorized

सभागृह पेंड्रारोड में शिक्षा के अभिनव तरीके पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पेंड्रा- कलिंगा युनिवर्सिटी द्वारा कान्हा होटल के सभागृह पेंड्रारोड में शिक्षा के अभिनव तरीके पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। मार्केटिंग प्रभारी अरुण दुबे ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न शालाओं के शिक्षकों को शिक्षा के नवाचार, नवीन तकनीकी व अभिनव शिक्षा से अवगत कराया गया।

कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन डॉ.हर्षा पाटिल जो कलिंग युनिवर्सिटी की शिक्षा विभाग की प्रमुख ने रोचक व रचनात्मक तरीके से पीपीटी के गतिविधि माध्यम से प्रशिक्षिण प्रदान किया। इससे उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नवीन तरीके से शिक्षा प्रदान करने की प्रेरणा प्राप्त की।प्रतिनिधियों को विवि की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों की ओर से ऑक्सफोर्ड स्कूल के विकास त्यागी और ड्रीम इंडिया स्कूल के प्रमुख डॉ.अतुल आर्थर ने आभार ज्ञापित किया। ड्रीम इंडिया के जोनल इंचार्ज एन तांबे ने प्रशिक्षण को उधा कोटि का बताया। इसमें ड्रीम इंडिया स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, मिशन स्कूल , डीएवी सारबहरा, कुड़कई, अमिता शिक्षा निकेतन, ग्रीनवेली स्कूल, मॉर्डन पब्लिक स्कूल के संस्था प्रमुख पार्थ चटोपाध्याय, विकास त्यागी, महेंद्र मंडल, भावना आर्थर, रचना त्यागी, शोभना जैन, अंकुश जैन, डॉ.अतुल आर्थर सहित 80 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिनिधित्व किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button