देश दुनिया

जम्‍मू-कश्‍मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ | Encounter breaks out between militants security forces in jammu and kashmir Shopian district | nation – News in Hindi

जम्‍मू-कश्‍मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Jammu-Kashmir: तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने कहा कि घेराबंदी वाले इलाके में दो से तीन आतंकवादी हो सकते हैं.

शोपियां में दो जैश के सहयोगी कार्यकर्ता गिरफ्तार
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के नेतृत्व वाली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शोपियां जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान जैश के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों कार्यकर्ताओं की पहचान जहूर अहमद कोका और उजैर अहमद डार के रुप में हुई है. वे दोनों जिले के जैनपोरा इलाके के निवासी हैं. उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कश्मीर के राजौरी में मोर्टार के गोले को निष्क्रिय किया गया
वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागे गए मोर्टार के एक गोले को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोर्टार दागे जाने से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त हो गया था. सूचना मिलते ही भारतीय सेना के अधिकारी मौके पर पहुँचे और गोले को निष्क्रिय कर दिया.

ये भी पढ़ें:

भारत ने चीन से खरीदी थी 5 लाख एंटीबॉडी रैपिड किट, अब टेस्टिंग पर लगी रोक

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 12 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 380

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 11:46 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button