प्रतिदिन चार सौ से अधिक गरीबों को करा रही भोजन सुपेला पुलिस पेश कर रही है मानवता की मिसाल
प्रतिदिन चार सौ से अधिक गरीबों को करा रही भोजन
सुपेला पुलिस पेश कर रही है मानवता की मिसाल
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
भिलाई। कोरोना का संक्रमण रोकने घोषित लॉकडाउन में जरुरतमंदों की सेवा कर सुपेला थाना पुलिस एक नई मिसाल पेश कर रही है। लॉकडाउन के पहले दिन से ही पुलिस द्वारा थाना परिसर में भोजन तैयार कर लगभग 400 गरीब जरूरतमंदों की भूख मिटाई जा रही है। इस अनुकरणीय कार्य में सुपेला पुलिस के साथ कृष्णा नगर की मितानिनों के समूह द्वारा भी योगदाान दिया जा रहा है।
लॉकडाउन घोषित होने के पहले दिन से ही सुपेला थाना पुलिस का गरीब और घर से बाहर फंसे लोगों को भोजन कराने का सिलसिला अनवरत जारी है। कृष्णा नगर में भोजन तैयार करने के बाद पुलिस के जवान स्वयं उसे वाहन में ले जाकर नेहरू नगर चौक, सुपेला सब्जी मंडी और चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास जरुरतमंद गरीबों को बिठाकर खिलाने में लगे है।
दरअसल जिस दिन लॉकडाउन घोषित हुआ तब सुपेला सब्जी मंडी में बाहर से आये वाहन चालक फंस गए। होटल, ढाबा आदि के बंद हो जाने से वाहन चालकों को भोजन की चिंता सताने लगी। इस बात की जानकारी सुपेला थाना टीआई गोपाल वैश्य को होते ही अधिनस्थों के माध्यम से भोजन पकाने की शुरुवात करा दी। इस नेक कार्य में कृष्णा नगर की मितानिन और महिलाओं की टीम भी जुट गई।
गौरतलब रहे कि आवश्यक वस्तुओं में सुमार होने से सब्जियों की आवक लॉकडाउन में भी बिना किसी बाधा के हो रही है। सुपेला के आकाशगंगा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग की दिक्कतों को देखते हुए बैकुंठधाम मैदान पर थोक मंडी का अस्थायी संचालन हो रहा है। लेकिन सुपेला में थोक सब्जी विक्रेता और कमीशन एजेंटों के दफ्तर होने से बाहर से सब्जियां लेकर आने वाले वाहन के चालक और परिचालकों को पुलिस द्वारा यही पर भोजन कराया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर के वक्त सुपेला पुलिस की टीम सुपेला सब्जी मंडी पहुंचकर वाहन चालकों को भोजन करा रही है। इसके बाद शाम को चंद्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास चौहान इस्टेट के गलियारे में कान्ट्रेक्टर कालोनी और आसपास रहने वाले गरीब जरुरतमंदों को बुलाकर भोजन कराया जा रहा है। चंद्रा-मौर्या चौक पर तैनात ट्रेफिक पुलिस के जवान भी भोजन परोसने में सुपेला थाना पुलिस की मदद करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। वहीं ट्रेफिक पुलिस के जवान सुशील पांडेय के नेतृत्व में चंद्रा-मौर्या चौक में ड्यूटी पर तैनात अन्य जवान भोजन के लिए आने वाले गरीबों को सोशल डिस्टेंस के साथ फोरलेन सड़क को सुरक्षित पार करवाने में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले ट्रक चालकों को भी वाहन रोककर भोजन का पैकेट देने का काम भी पुलिस बखूबी कर रही है। नेहरूनगर चौक के पास भी बाहर से आये अनेक लोग पनाह लिए हुए हैं। ऐसे लोगों को भी सुपेला पुलिस भोजन उपलब्ध करा रही है।
अंतर्रात्मा की आवाज से मिली प्रेरणा: वैश्य
लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराते हुए सुपेला थाने के टीआई गोपाल वैश्य ने निसंदेह अनुकरणीय मिसाल पेश किया है। उन्होंने बताया कि इस काम को करने की प्रेरणा उन्हें अंतर्रात्मा की आवाज से मिली। श्री वैश्य बताते हैं कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद वे अपनी पुलिस टीम के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान बाहर से आये ट्रक चालक मजदूर, ठेला, खोमचा वालों को भोजन के लिए जूझते हुए देखा। इससे मेरी अंतर्रात्मा ने जरुरतमंदों की मदद के लिए आवाज दी। जिसके बाद अपनी पुलिस टीम के साथ राशन की व्यवस्था कर भोजन का पैकेट बनाया और जरुरतमंदों तक पहुंचाया गया। यह सिलसिला अभी भी चालू है। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला पुलिस के इस काम की जानकारी समाजसेवियों को हुई तो उनके द्वारा भी सूखा राशन और सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही है। भोजन कृष्णा नगर में मितानिनों और वहां की सेवाभावी महिलाओं के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के साथ कोरोना संक्रमण रोकने के तमाम उपायों को अपनाते हुए बनाया जा रहा है। इस कार्य को सुपेला पुलिस द्वारा जिले के तमाम बड़े अधिकारियों के मार्गदर्शन में अंजाम दिया जा रहा है। थाना का स्टाफ भी आपस में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100