पिछले कई महीनों से बाड़मेर शहर की विभिन्न गलियों में घूम रहे आवारा स्वान्न(कुत्ते) खुजली जैसी गंभीर बीमारी से रोग ग्रस्त है जिससे न केवल ये स्वान धीरे धीरे मौत की और अग्रसर हो रहे है

रोगग्रस्त स्वान्नो (कुत्तों)के इलाज के लिए जीव दया मैत्री ग्रुप आया आगे
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व सभापति दीपक माली ने किया अभियान का आगाज
सबका संदेश न्यूज़
बाड़मेर 21 अप्रैल।जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर द्वारा मंगलवार को कल्याणपुरा जैन छात्रावास में रोगग्रस्त स्वानो कुत्तो के इलाज के लिए अभियान का आगाज बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा किया गया । पिछले कई महीनों से बाड़मेर शहर की विभिन्न गलियों में घूम रहे आवारा स्वान्न(कुत्ते) खुजली जैसी गंभीर बीमारी से रोग ग्रस्त है जिससे न केवल ये स्वान धीरे धीरे मौत की और अग्रसर हो रहे है बल्कि शहर में बीमारी फैलने की भी पूर्ण आशंका है ऐसे में जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर ने इन स्वान्नो का इलाज करने का बीड़ा उठाया है। जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर के वरिष्ठ सदस्य छगनलाल घीया और मदनलाल बोथरा गोड़ानी ने बताया कि जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर द्धारा पिछले लोक डाउन से लगातार मूक प्राणीयो के लिए आहार पानी की व्यवस्था की जा रही है ग्रुप के सदस्य जब गली गली मूक प्राणियों को आहार उपलब्ध करवा रहे थे तब आमजन से इस बात की जानकारी मिली की बाड़मेर शहर में आवारा स्वान्नो में खुजली जैसा गंभीर रोग फेल गया है तो ग्रुप के संयोजक एडवोकेट मुकेश जैन ने इस बात की जानकारी नगर परिषद सभापति दीपक माली और आयुक्त पंकज जांगिड़ को दी जिस पर नगर परिषद आयुक्त ने मुख्य चिकिक्सा अधिकारी वेटेनरी को पत्र लिखा जिस पर वेटेनरी डॉ राजेश शर्मा और डॉ रतनलाल ने जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर के संजोजक एडवोकेट मुकेश जैन से संपर्क किया तब डॉक्टर और जीव दया ग्रुप ने मीटिंग की तत्पश्चात जीव दया मैत्री ग्रुप ने इन रोगग्रस्त स्वान्नो के इलाज करने का बीड़ा उठाया है। जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर के संयोजक समाज सेवी मुकेश जैन ने बताया कि डॉक्टर की सलाह से इन स्वानो के लिए दवाई खरीदी गई है और इस दवाई को मावे के पेड़ो में मिलाकर स्वान्नो को खिलाई जायेगी ताकि इन मूक स्वान्नो को खुजली जैसे गम्भीर रोग से निजात मिल सके तथा शहर में गम्भीर रोग ना फैले।इस अभियान का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और नगर परिषद सभापति दीपक माली ने आगाज किया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्रुप के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि मूक प्राणियों की सेवा नारायण सेवा है, ग्रुप उस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखे। सभापति दीपक माली ने कहा कि ग्रुप के इस कार्य से स्वान्नो में फेल रही बीमारी न केवल रुकेगी बल्कि शहर में बीमारी फैलने की शंका से भी निजात मिलेगीे ।इस अवसर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य छगनलाल घीया, मदनलाल घीया, संयोजक मुकेश जैन, धनराज भन्साली, रमेश पारख, संजय संखलेचा, रमेश सर्राफ,प्रवीण सेठिया, बाबुलाल लुनिया, रमेश बोहरा, मुकेश जसाई, दीक्षित बोथरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खबरों व एजेंसी हेतु 9425569117-7000748813