Uncategorized

झेरिया निर्मलकर समाज रतनपुर परिक्षेत्र की बैठक सीपत नवाडीह में संपन्न हुई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ सीपत- झेरिया निर्मलकर समाज रतनपुर परिक्षेत्र की बैठक सीपत नवाडीह में संपन्न हुई। इसमें समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें सर्वसम्मति से 16 फरवरी से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सर्वप्रथम धोबिन दाई व संत गाडगे की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद 16 फरवरी दिन शनिवार को ग्राम जांजी के सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ झेरिया निर्मलकर समाज के विवाह योग्य युवक युवती का परिचय एवं वार्षिक सम्मेलन एवं 17 फरवरी दिन रविवार की सामाजिक महासभा आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के मावली जोन के अध्यक्ष हरिशंकर निर्मलकर होंगे। वहीं बैठक में अन्य समाज के वार्षिक गतिविधियां, विकास के मुद्दों व शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पूर्व शीघ्र ही युवक-युवतियों का पंजीयन कराने को कहा है। बैठक में झेरिया निर्मलकर समाज रतनपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष कृष्णकुमार निर्मलकर, उपाध्यक्ष रामवतार निर्मलकर, रामसहाय निर्मलकर, सचिव पुरुषोत्तम रजक, कोषाध्यक्ष भागवत प्रसाद रजक व सुनील निर्मलकर, दीप्तेश रजक सहित बड़ी संख्या में रतनपुर परिक्षेत्र झेरिया निर्मलकर समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button