छत्तीसगढ़

कोक ओवन बिरादरी ने कोरोना को हराने का लिया संकल्प हम सभी मिलकर कोरोना का जंग भी जीतेंगे

ेकोक ओवन बिरादरी ने कोरोना को हराने का लिया संकल्प
हम सभी मिलकर कोरोना का जंग भी जीतेंगे और

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट को गतिशील रखने में आज प्रत्येक विभाग के कार्मिक व अधिकारी निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं। इन्ही महत्वपूर्ण विभागों मे से एक है कोक ओवन व कोल केमिकल विभागद्य संयंत्र के उत्पादन के लिए आवश्यक है कि कोक ओवन की भट्टियां लगातार गर्म रहें। इसके तपन से निकली गैस जहां पूरे संयंत्र को चलाने के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है वहीं इससे उत्पादित कोकए ब्लास्ट फर्नेस के हॉट मेटल उत्पादन में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। कोविड.19 के इस संकटकाल में भी कोक ओवन की ऊर्जावान बिरादरी ने नित नए सोपान तय किए हैं। आज हमने संकट काल के इन योद्धाओं से इनके अनुभव को जानने का प्रयास किया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें दृ साहू
कोक ओवन के बैटरी 5 व 6 में कार्यरत वरिष्ठ ऑपरेटर श्री तुलसी राम साहू कार्यस्थल पर कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को महत्वपूर्ण मानते हैं। श्री साहू कहते हैं की आज हम सब कोरोना वायरस से फैल रही महामारी के साथ संघर्ष कर रहे है। जहाँ एक ओर कोरोना वायरस इतना घातक है कि इसका कोई इलाज नहीं हैए वहीं दूसरी ओर इससे बचाव का तरीका अत्यंत सरल है। कुछ दिन सोशल डिस्टेंसिंग कर के हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते है।हम अपने कार्यस्थल पर यही कर रहे हैं द्य
जान के साथ जहान जीतने भी का प्रयास . लंकेश
कोक ओवन के सीसीडी में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री लंकेश रेखराज सोनकुंवर कहते हैं कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे सावधान रहने की जरूरत है।कोरोना ने हमें क्राइसिस मैनेजमेंट सिखा दिया। इस चुनौतीपूर्ण समय में हमने लोगों का हौसला बनाए रखा हैद्य उन्हें संकट की घड़ी में सुरक्षित काम करने के लिए प्रेरित किया हैद्य जागरूक किया है। हमने अपने लोगों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ.साथ उनके कार्य स्थलों को सैनेटाइज भी कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री के कथन के अनुरूप आज हम जान के साथ जहान जीतने का भी प्रयास कर रहे हैं।
कार्य संस्कृति में भारी बदलाव लाया है. श्याम
कोक ओवन के सीपीपी.2 में वरिष्ठ प्रचालक के पद पर कार्यरत श्री श्याम कुमार कहते हैं कि कोरोना ने हमें अपनी संस्कृति की ओर लौटने के लिए मजबूर किया है। हाथ मिलाना छोड़ कर अब हम नमस्ते करने लग गए हैं। नमस्ते से कोरोना नहीं फैलता बल्कि प्यार फैलता है और संक्रमण रुकता है। आज कोरोना ने हमारी कार्य संस्कृति में भारी बदलाव लाया है। मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि कोरोना के संबंध में प्रचारित हो रहे भ्रामक संदेशों से प्रभावित नहीं हों। अपने परिजनए मित्रों और परिचित परिवारों को भी सचेत करें और जागरूक करें।कोरोना के जंग मे हम मिलकर लडग़े और हम मिलकर जीतेंगें
कार्मिकों में काम करने का विश्वास जगा है. राव
शॉप के एक और कर्मठ सदस्य सीनियर आपरेटर श्री डिल्ली राव कहते हैं कि बीएसपी प्रबंधन ने कोरोना वायरस के बचाव हेतु अनेक उपाय किए हैं। जिसके चलते हम कार्मिकों में काम करने का विश्वास जगा है।हमारे ठेका श्रमिकों और सहकर्मियों का डर कम हुआ हैद्य आज इसी विश्वास के चलते हम संयंत्र के लिए उत्पादन करने में कामयाब हुए हैं।
संकट के समय उत्पादन कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. प्रदीप
कोक ओवन के प्रबंधक हीटिंग एण्ड रेगुलेशन मे कार्यरत प्रदीप मेनन अपनी बात को बडी सिद्धता से रखते हुए कहते हैं आज देश में ऐसे अनेक लोग हैं जो नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। अब चाहे हमारे मेडिकल के स्टाफ होए या फिर पुलिस के जवानए या फिर बिजली बनाने वाले संयंत्र होंए या फिर दूरसंचार में सेवा देने वाले कार्मिक हों सभी लोग इस महामारी में अपनी सेवाओं को जारी रखे हुए हैं। हमे ये लोग निरंतर प्रेरणा देते हैं। यही वजह है कि इस संकट के समय भी उत्पादन कर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button