छत्तीसगढ़

निगम श्रमिक बस्तियों में बांट रही है भोजन के लिए सामग्री

निगम श्रमिक बस्तियों में बांट रही है भोजन के लिए सामग्री

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

भिलाई। कोरोना संक्रमण से देशव्यापी लॉक डॉउन के चलते रिसाली निगम क्षेत्र के श्रमिक बस्तियों में सेंट थॉमस चर्च मैत्री कुंज रोड रिसाली के सोशल टीम द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन निगम कर्मियों से समन्वय स्थापित कर भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अभी तक सोशल टीम द्वारा निगम के फुड वितरण केन्द्र को 300 पैकेट सुखा राशन सामग्री (चांवल, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, धनियां, आलू, प्याज तथा एक-एक नग साबून) सौंप चूकि है। सेंट थॉमस चर्च के सोशल टीम द्वारा निगम के वार्डों के श्रमिक बस्तियों रिसाली बस्ती, माया नगर रिसाली, रावण भाठा रिसाली, बमभोला चैक मरोदा, स्टेशन मरोदा फ्लाई ओव्हर के पास स्थित सुदंर नगर, टंकी मरोदा, मौहारी मरोदा बीआरपी कालोनी बस्ती तथा संगम चैक स्टेशन मरोदा में सुखा राशन सामग्री एवं भोजन पैकेट निगम कर्मियों के सहयोग से वितरण कर चूके है। सोशल टीम में चर्च के सचिव अनंत शिवप्पा, हेबल राजु, आशीष नंद, अगस्टिन राजु, दीपक डेनियल, विजय चतुर्विधानी और जितेन्द्र कुमार की भूमिका सराहनीय है। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू ने सेंट थॉमस चर्च की सोशल टीम के परोपकारी कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किये है।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button