Uncategorized

एसपी कार्यालय के आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक ने अपने गृहग्राम खेढ़ा के घर से कुछ दूर में खेत में लगे बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम खेढ़ा निवासी आरक्षक पुरषोत्तम निषाद (30) खेढ़ा बछेरा गांव का रहने वाला था। शुक्रवार को करीब दस बजे मृतक अपने गांव से लगे एक खेत के पार में लगे बबूल की पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसका पता करीब एक घंटे बाद लोगों को हुआ जब उन्होंने एक युवक के शव को पेड़ में लटकते हुए देखा पास आकर देखा तो उसकी पहचान पुरषोत्तम के रूप में हुई। इस पर लोगों ने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली में दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। देर शाम तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने बताया मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। इससे मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, जिससे दःुखी होकर आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। वहीं अन्य पहलुओ पर भी जांच की जा रही है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button