देश दुनिया

COVID-19: AU के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद समेत 16 जमातियों को 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी में भेजा गया जेल | COVID-19: 16 Jamati including Professor Mohammad Shahid of Allahabad Central University sent to 14-day judicial custody | allahabad – News in Hindi

COVID-19: AU के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद समेत 16 जमातियों को 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी में भेजा गया जेल

इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को जेल भेजा गया

16 विदेशी जमाती और उनके मददगार इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के एक प्रोफेसर और 13 अन्य को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोरोना (COVID-19) फैलाने के आरोपी नैनी सेन्ट्रल जेल भेजे गए. सभी 30 लोगों को महिला बैरेक में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जेल में भी पूरी तरह से पालन कराया जाएगा.

प्रयागराज. महामारी एक्ट और फॉरनर्स एक्ट (Epidemic Act and Foreigners Act) के तहत वीजा उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए 16 विदेशी जमाती और उनके मददगार इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के एक प्रोफेसर और 13 अन्य को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोरोना (COVID-19) फैलाने के आरोपी नैनी सेन्ट्रल जेल भेजे गए. सभी 30 लोगों को महिला बैरेक में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जेल में भी पूरी तरह से पालन कराया जाएगा.

भेजे गए नैनी सेन्ट्रल जेल
मंगलवार को कोर्ट में पेश करने से पहले सिटी मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ करेली के महबूबा गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां पर पहले ही स्वास्थ्य विभाग की छह एम्बुलेंस मौजूद थीं. गिरफ्तारी के बाद यहां पर रखे गए सभी विदेशी जमातियों और इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद व 13 अन्य लोगों को कोरोना की गाइडलाइन के तहत पूरे एहतियात के साथ एम्बुलेंस में कोर्ट ले जाने के लिए बैठाया गया. लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सभी विदेशी जमातियों और उनके मददगारों को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश नहीं किया. बल्कि खुल्दाबाद थाने में ही न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेन्ट्रल जेल भेज दिया है.

सोमवार को गिरफ्तार किए गए थे सभी 30 लोगगौरतलब है कि पुलिस ने सोमवार की रात इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद और 16 विदेशी जमातियों सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया था. जेल भेजे गए विदेशियों के खिलाफ फॉरनर्स एक्ट और महामारी एक्ट के तहत शाहगंज और करेली थाने में मुकदमे दर्ज है. नैनी सेन्ट्रल जेल भेजे गए लोगों में 7 इंडोनेशियाई और 9 थाइलैंड के जमाती शामिल हैं. जबकि जेल भेजे गए प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के खिलाफ दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होने की जानकारी छिपाने और विदेशी जमातियों को प्रयागराज की मस्जिद में ठहराने के आरोप में शिवकुटी थाने में केस दर्ज है. वहीं सात इंडोनेशियाई समेत 17 लोगों के खिलाफ शाहगंज थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज है.

विदेशी जमातियों के खिलाफ फॉरनर्स एक्ट के साथ ही कोरोना की जानकारी छिपाने और संक्रमण फैलाने का आरोप है. करेली थाने में थाइलैंड के नौ जमातियों के खिलाफ फॉरनर्स एक्ट के साथ ही कोरोना की जानकारी छिपाने और महामारी के तहत मामला दर्ज है. एक अप्रैल को शाहगंज इलाके की शेख अब्दुला मस्जिद से पकड़े गए एक इंडोनेशियाई जमाती की जांच रिपोर्ट पांच अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे कोटवा बनी के लेवल वन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां पर इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर दो दिन पहले ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. सभी जमातियों के स्वस्थ्य होने के बाद उनपर दर्ज मुकदमों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

ये भी पढ़ें- Corona Warrior: लोगों के लिए नजीर बने बहराइच के दिव्यांग रिक्शा चालक साजिद, कर रहे हैं ये काम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 8:56 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button