Uncategorized

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई,अनावश्यक बाहर निकल कर लोग अपना जीवन खतरे में न डालेें-कलेक्टर श्री एल्मा

सबका संदेश छत्तीसगढ़

नारायणपुर, 21 अप्रैल 2020 – कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिलेवासियों की सुविधाआंे को ध्यान में रखते हुए मॉडिफाई लॉकडाउन किया गया है। जिसमें लोगों को जरूरी सुविधायें मिल पायेंगी। कलेक्टर ने कहा कि मॉडिफाइड लॉकडाउन का यह कतई मतलब नहीं कि लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। लोग किसी सूरत में अपना जीवन खतरे में न डालें। लॉकडाउन की उसी तरह पालन करें, जैसे वे अब तक करते रहे हैं। जरूरी हो तभी बाहर निकलें, बिना काम के बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्था और जिम्मेदार नागरिकों आदि से अपील की है कि वे लॉकडाउन की पालन करवाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग सहित कोर कमेटी के अधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले वासियों को आवश्यक सेवा की अनुमति प्रदान करते हुए कूलर, पंखा, इलेक्टिक सामग्री के मरम्मत की दुकानें सप्ताह में 2 दिन बध्ुावार और शनिवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके साथ ही दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों के पंचर, रिपेयर, स्प्रेयर पार्ट्स की दुकानें प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जा सकेंगें। कलेक्टर ने जिले के गरीब, मजदूर, बेसहारा, निराश्रित और जरूरतमंद लोगों तक राशन और भोजन उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के अंदरूनी क्षेत्र के लोगों को दो माह का निःशुल्क एकमुश्त राशन वितरण की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button