कोरोना वायरस: गृह मंत्रालय ने बताया लॉकडाउन को दौरान किन गतिविधियों पर रहेगी छूट | these activities has been exempted from lockdown measures to fight COVID19 | nation – News in Hindi


गृह मंत्रालय के इस आदेश के मुताबिक इस दौरान प्रीपेड मोबाइल रीचार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry Home Ministry) की ओर से कहा गया है कि इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ रहने वाले तीमारदारों के अलावा उनकी देखभाल करने वालों को लॉकडाउन के दौरान सेवाओं की पेशकश करने की अनुमति दी गई.
In response to queries, it is clarified that specific services/activities below have already been exempted from #lockdown measures to fight #COVID19
●Caregivers of senior citizens residing with them●Prepaid mobile recharge utilities
●Food processing units in urban areas pic.twitter.com/8Kiro1881p— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) April 21, 2020
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ रहने वाले तीमारदारों के अलावा उनकी देखभाल करने वालों को लॉकडाउन के दौरान सेवाओं की पेशकश करने की अनुमति दी गई.
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ट्वीट कर बताया कि लॉकडाउन में मिली छूट को लेकर कई लोगों कुछ गतिविधियों को लेकर सवाल किए थे. जिसे लेकर गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला की ओर से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 9:06 PM IST