दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर पुलिस अधीक्षक ने कहा ड्यूटी में लापरवाही नहीं कि जाएगी बर्दाश्त

सबका संदेश/कोंडागाँव । पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री बालाजी राव द्वारा लगातार जिले के सभी थाना/चौकी में निरीक्षण किया जा रहा है एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु लगातार दिशा निर्देश भी दिया जा रही हैं। साथ ही खुद को कोरोना से बचाव करते हूए ड्यूटी में लापरवाही नही बरतने हिदायत भी दी जा रही है।
इन्ही सब कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के द्वारा 20 अप्रैल को रात्रि में थाना फरसगांव का अचानक निरीक्षण किया गया और कोविड19 संक्रमण बचाव संबंधी ड्यूटी में लगाए गए एएसआई राजकुमार कोमरा एवं प्रधान आरक्षक सुमंत राम भगत के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही करते पाया जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और पुलिस लाइन अटैच किया गया है। पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने इस संबंध में कहा कि इस विकट परिस्थिति में किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर इसी प्रकार से लगातार कार्यवाही कि जाती रहेगी।