पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3 और मरीजों की मौत, अब तक 15 लोगों की गई जान | covid 19 deaths toll to 15 in west bengal cases toll 392 | nation – News in Hindi
पश्चिम बंगाल में बढ़ रही केस की संख्या.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 274 हो गयी है.
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान राज्य के किसी भी अस्पताल से कोविड-19 के किसी भी मरीज को छुट्टी नहीं दी गयी. सिन्हा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 713 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
राज्य स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या 359 हो गयी है जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 392 तक पहुंच गयी है.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के कार्यान्वयन और कुछ क्षेत्रों में उल्लंघन की खबरों का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में भेजे गए केंद्रीय दल का मुद्दा गर्म होता जा रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इसे एकपक्षीय बताया था. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय दलों को पश्चिम बंगाल में कार्य नहीं करने दिया जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक और पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार केंद्रीय दलों को कोलकाता की विभिन्न लोकेशंस पर जाकर काम करने की अनुमति दे. इस मामले में राजनीति बढ़ती जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, ‘हमने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में टीमें भेजी हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से इन टीमों को विभिन्न लोकेशन पर जाने और जमीनी स्थिति का आकलन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. हमने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आपदा अधिनियम को अपनाने और हमें अपना काम करने की इजाजत देने को कहा है.’
यह भी पढ़ें: सीतापुर: लॉकडाउन के दौरान सिपाही ने सरेआम दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल, FIR
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 8:58 PM IST