देश दुनिया

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 554 केस, 5000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या | With 552 New Cases Maharashtra Crosses 5000 mark death toll at 251 | maharashtra – News in Hindi

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 554 केस, 5000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या; अब तक 251 की मौत

महाराष्ट्र में अब तक 251 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई (Mumbai) के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी (Dharavi) में आज 12 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव केस मिले हैं. 1 मौत की सूचना भी मिली है. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 हो गई है

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमत लोगों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 554 केस सामने आए जिसके बाद संक्रंमितों का आंकड़ा बढ़कर 5218 हो गया. बीते 1 दिन में राज्य में 19 लोगों की जान चली गई. महाराष्ट्र में अब तक 251 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 150 लोग ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 722 हो गया है. सिर्फ मुंबई (Mumbai) में ही 3451 लोग संक्रमित हैं.

धारावी में 12 नए केस
उधर मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी (Dharavi) में आज 12 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं. 1 मौत की सूचना भी मिली है. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 हो गई है जबकि अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं नागपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए, जिसके बाद यह आंकड़ा 89 पहुंच गया. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे सभी पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे.

10 दिन में निषिद्ध क्षेत्र 113 से बढ़कर 813 हुएबृहन्नमुंबई नगर पालिका के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि लगभग एक महीने के लॉकडाउन के बावजूद मुंबई में नौ से 20 अप्रैल के बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 113 फीसदी बढ़कर 381 से 813 हो गई. ऐसे क्षेत्र जहां कोविड-19 के एक या अधिक मरीज या संदिग्ध मामले मिलते हैं उन्हें निषिद्ध क्षेत्र कहा जाता है और वहां लॉकडाउन को बहुत सख्ती के साथ लागू किया जाता है तथा आवाजाही, प्रवेश -निकास सब पर रोक होती है.

अधिकारियों ने बताया कि निषिद्ध क्षेत्रों में इमारतें, आवासीय इलाके, झुग्गी बस्ती इलाके और अस्पताल आते हैं.

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शहर के 24 प्रशासनिक वार्ड में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या नौ अप्रैल को 381 थी जो 20 अप्रैल को बढ़ाकर 813 कर दी गई. लगभग दस दिन में 432 क्षेत्र बनाए गए. 31 मार्च तक निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 146 थी. निषिद्ध क्षेत्रों संबंधी बीएमसी की सूची के मुताबिक ऐसे सर्वाधिक 82 क्षेत्र जी साउथ वार्ड में हैं जिसमें हाजी अली से लेकर सेंट्रल मुंबई का वर्ली तक का इलाका आता है. पिछले हफ्ते तक जी साउथ वार्ड में कोविड-19 के करीब 400 मामले थे. संक्रमण के सबसे कम सात-सात मामले टी और आर वेस्ट वार्ड में हैं.

केंद्र ने सोमवार को कहा था कि मुंबई उन शहरों में से एक है जहां कोविड-19 संबंधी हालात खासतौर पर गंभीर हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-
COVID-19: MP में संक्रमण के मामले बढ़कर 1552 हुए, मृतकों की संख्या 80 पहुंची

बॉम्बे HC का उद्धव सरकार से सवाल- अखबार छापने की इजाजत तो बांटने की क्यों नहीं

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 8:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button