छत्तीसगढ़
सेवा साप्ताहिक मिलन E बैठक वीडियो चैट के माध्यम से
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-आज -सेवा साप्ताहिक मिलन E बैठक वीडियो चैट के माध्यम से शाम5 बजे हुई जिसमें बेरला प्रखंड के कार्यकर्ताओं से बात कर उनकी हाल चाल व विश्व में फैल रही वैश्विक बीमारी कोरोना को लेकर विशेष चर्चा हुई व अपने कार्यकर्ताओं के आस पास के किसी परिवार को कोई चीज की प्रॉब्लम तो नही अगर है तो किस प्रकार ठीक किया जाए व बैठक में पालघर में हुए साधु सन्तुओ की निर्मम हत्या के विरोध म कठोर कदम उठाने की चर्चा हुई जिसमे समस्त बेरला बजरंग दल की पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओ । की उपस्थिति रही
नितेश सोनी बजरंगदल बेरला
प्रियांशु सिंह
राहुल यादव
प्रखंड सह संयोजक
विहीप बजरंग दल बेमेतरा
छतीसगढ
सभी से बात किये।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100