छत्तीसगढ़ की काग्रेस सरकार ने किसानों के साथ किया दोहरा व्यवहार

प्रदीप रजक कुंडा
छत्तीसगढ़ की काग्रेस सरकार ने किसानों के साथ किया दोहरा व्यवहार
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कृष्णा चन्द्राकर मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा
सभापति कृषि समिति जनपद पंचायत पंडरिया
राज्य सरकार ने किसानों की सुध नही ले रही है काग्रेस सरकार स्वयं सम्पूर्ण धान खरीदी करने की बात कहा था उसके बाद जब से धान खरीदी चालू किया तब से किसानों को धान बेचने में कई प्रकार की दिखते आया कभी टोकन लिमिट तो कभी बारदाना की कमी आया जिसके चलते कबीरधाम जिला के किसानों ने कई बार चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया तब भी सरकार खरीदने में आना कानी करते हुये धान खरीदी किया सरकार उसके बाद भी 19 / 20 तारिक की टोकन धारी किसानों का धान नही खरीदने की मनसा में था किसानों के लगातार चक्का जाम करने पर 19 और 20 तारिक को टोकन काटा गया फिर भी सरकार ने केवल 20 तारिक का बस टोकन का धान खरीद कर ख़रीदी बन्द कर दिया और 19 तारिक का धान अभी तक सरकार के द्वारा नही खरीदा गया किसानों का धान अभी भी खरीदी केंद्र में है उसके बाद भी सरकार किसी भी प्रकार का कोई भी पहल नही किया जा रहा है
जिसके चलते किसान बहुत परेशान हैं आखिरकार किसान क्या करे
मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं जल्द से जल्द 19 तारिक का समस्त टोकन का धान खरीदी किया जाये
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100