टीआई कुंडा स्वयं जायजा ले रहे हैं लाग डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का

टीआई कुंडा स्वयं जायजा ले रहे हैं लाग डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का
कुंडा प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
वर्तमान में हम सभी कोविड-19 कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। जिसके लिए देश प्रदेश में इसके रोकथाम के लिए शासन प्रशासन के द्वारा तरह-तरह की सुरक्षा को लेकर आदेश प्रसारित किया जा रहा है । जिसको पालन कराने के लिए जिला कबीरधाम विकासखंड पंडरिया अंतर्गत थाना कुंडा के थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा स्वयं उपस्थित होकर बैंक, किराना दुकान, दवाई दुकान, सब्जी बाजार आदि जगहों में लोगों को कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्वयं उपस्थित रहकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं । दुकानदारों को समय सीमा बता रहे हैं एवं दुकान के सामने लगे गोल घेरे में ही ग्राहकों को बुलाने की अपील किया जा रहा है उनके इस तरह के सामाजिक जागरूकता भरी पहल को लेकर किसान नेता यशवंत चंद्राकर, जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष समुन्द/ सेवाराम कुर्रे, किराना व्यापारी लाभ चंद्रवंशी, क़तलम साहू, कुंडा सरपंच महेश्वर साहू ,जनपद सदस्य कृष्णा चंद्राकर आदि ने थाना प्रभारी कुंडा कपिल देव चंद्रा को बधाई दी।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100