चंदौली में लॉक डाउन के बीच थाने में हुई शादी, अफसरों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद- Marriage function in police station in Chandauli amid lock down upngb upas | varanasi – News in Hindi


चंदौली में लॉक डाउन के बीच थाने में शादी हुई.
चंदौली (Chandauli) के एसडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी प्रेमचंद, सीओ जगत कनौजिया, थानाध्यक्ष धीना राजेश कुमार ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. एएसपी बताया कि सादे समारोह में हुई शादी लोगों के लिए फिजूलखर्ची रोकने का सबक भी है.
दरअसल, लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. लेकिन इन कठिन परिस्थतियों में भी पुलिस और प्रशासन संवेदनशीलता का परिचय भी दे रही है. धीना पुलिस ने इसी तरह की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए थाने में युवक युवती की शादी कराई. बता दें महुंजी गांव निवासी कुंअर यादव के पुत्र अनिल यादव और गाजीपुर के कानुपुर निवासी नागेन्द्र यादव की पुत्री ज्योति की शादी 20 अप्रैल, 2020 को तय थी. लॉकडाउन की वजह से शादी टलने की नौबत आ गई.
अनिल ने लगाई गुहार तो प्रशासन ने बनाई शादी की योजना
ऐसे में अनिल ने धीना पुलिस के पास आवेदन किया और गुहार लगाई कि शादी की अनुमति दी जाए. मामले में प्रशासन ने थाने में शादी कराने की योजना तैयार की. सोमवार को विधि विधान से थाने में स्थित शिव मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराया गया. दूल्हा-दुल्हन ने चेहरे पर मास्क पहने और नाते रिश्तेदार और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी पूरी कराई.सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई शादी
इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी प्रेमचंद, सीओ जगत कनौजिया, थानाध्यक्ष धीना राजेश कुमार ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. एएसपी बताया कि सादे समारोह में हुई शादी लोगों के लिए फिजूलखर्ची रोकने का सबक भी है. वहीं लॉक डाउन के मद्देनजर पुलिस के इस सहयोग की चारो तरफ चर्चा है.
ये भी पढ़ें:
गैंगस्टर के मोबाइल में IPS का नंबर ‘गुरु जी’ के नाम से सेव, SIT जांच के आदेश
लॉक डाउन में अकेले ई-रिक्शा चलाते बॉर्डर पार कर झांसी पहुंची ये महिला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 3:17 PM IST