इस्लामोफोबिया पर OIC की टिप्पणी पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले- माहौल खराब करने की हो रही कोशिश | On OICs Islamophobia Criticism Mukhtar Abbas Naqvi Calls India Heaven for Muslims | nation – News in Hindi
(File Photo)
On OICs Islamophobia Criticism Mukhtar Abbas Naqvi Calls India Heaven for Muslims
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने रविवार को भारत से अपने अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने और देश में ‘इस्लामोफोबिया’ की घटनाओं को रोकने के लिए ‘तत्काल कदम’ उठाने का आग्रह किया.
ओआईसी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर, नकवी ने कहा, ‘हम अपना काम दृढ़ विश्वास के साथ कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जब भी बोलते हैं, वे 130 करोड़ भारतीयों के अधिकारों और कल्याण के बारे में बात करते हैं.’
नकवी ने कहा, ‘अगर कोई इसे नहीं देख सकता है, तो यह उनकी समस्या है. भारत के मुस्लिम, उसके अल्पसंख्यक, उसके सभी वर्ग समृद्ध हैं और जो लोग समृद्धि के इस माहौल को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, वे भारतीय मुसलमानों के दोस्त नहीं हो सकते.’अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव’ एक ‘राजनीतिक फैशन’ नहीं है, बल्कि भारत और भारतीयों के लिए एक ‘सही जुनून’ है. नकवी ने कहा, भारत मुस्लिमों के लिए स्वर्ग है, उनके सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक अधिकार सुरक्षित हैं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 1:46 PM IST