कच्चे तेल ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स 1200 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे ₹4 लाख करोड़- Market LIVE Updates Nifty below 9000 Sensex around 30400 | business – News in Hindi
कच्चे तेल ने बिगाड़ा बाजार का मूड
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 1237 अंक टूटकर 30,410 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 350.75 प्वाइंट्स फिसकर 8911 के स्तर पर आ गया. बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में भारी गिरावट ने घरेलू बाजार का मूड बिगाड़ दिया है. जिसके चलते मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 1237 अंक टूटकर 30,410 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 350.75 प्वाइंट्स फिसकर 8911 के स्तर पर आ गया. बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि सोमवार को अमेरिकी वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव जीरो डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल गया. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कच्चे तेल का भाव नेगेटिव में चला गया.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 1:35 PM IST