COVID 19: भोपाल गैस त्रासदी के दो और पीड़ितों की Corona संक्रमण से मौत 2 more gas tragedy victims died due to corona in Bhopal nodss | delhi-ncr – News in Hindi


अब तक सूबे में कोरोना के संक्रमण से कुल 7 गैस त्रासदी के पीड़ितों ने दम तोड़ दिया है. (सांकेतिक फोटो)
इससे पहले पांच और गैस त्रासदी पीड़ितों ने कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते दम तोड़ा था. अब कई सामाजिक संगठन बीएमएचआरसी को कोरोना सेंटर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं
गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए ज्यादा खतरनाक है कोरोना
रचना ने बताया कि 1984 में हुई गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए कोरोना का संक्रमण ज्यादा खतरनाक है और उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत है. इससे पहले महीने की शुरुआत में गैस त्रासदी के ही पांच लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. रचना के अनुसार हाल ही में भोपाल मैमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जो कि गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए काम करता है उसे कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए भी सेंटर बनाया गया है. इसके चलते गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए खतरा बढ़ गया है.
अधिकांश की मौत के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्टढींगरा ने बताया कि इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में पांच अप्रैल को 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि इस महामारी से 8 अप्रैल को 80 साल के व्यक्ति, 12 अप्रैल को 40 वर्षीय व्यक्ति, 11 अप्रैल को 52 वर्षीय व्यक्ति एवं 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी. इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. गैस पीड़ितों के लिए पिछले तीन दशक से अधिक समय से काम कर रहे संगठनों का दावा है कि इस त्रासदी में अब तक 20,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं और लगभग 5.74 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. भोपाल में अब तक 254 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. मध्य प्रदेश में संक्रमितों की तादाद 1,485 पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ेंः MP में एक और पुलिस अधिकारी की मौत, उज्जैन के टीआई यशवंत पाल ने दम तोड़ा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 1:23 PM IST