देश दुनिया

अहमदाबाद में मेडिकल स्टोर के बाहर एक शख्स ने लुटाए रुपये, पुलिस कर रही तलाश – Person was throwing money at medical store in Ahmedabad, police is searching | nation – News in Hindi

अहमदाबाद में मेडिकल स्टोर के बाहर एक शख्स ने लुटाए 200-500 के नोट, पुलिस कर रही तलाश

अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

गुजरात में अब तक 1939 लोग कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं जबकि 71 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं.

नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुजरात में अब तक 1939 लोग कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं जबकि 71 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं. इन सबके बीच अहमदाबाद में मंगलवार को कुछ ऐसी घटना देखने को मिली जिसने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के वीएस अस्पताल के पास एक मेडिकल स्टोर के बाहर एक शख्स रुपये फेंकता दिखाई दिया. संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए किसी ने भी उन रुपयों को नहीं उठाया. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस रुपये फेंकने वाले शख्स की तलाश कर रही है.

जानकारी अहमदाबाद के वीएस अस्पताल के पास एक मेडिकल स्टोर के बाहर मंगलवार को एक शख्स आया और उसने रुपये लुटाने शुरू कर दिए. इस दौरान उस शख्स ने 100, 200 और 500 रुपये के नोट हवा में फेंक दिए. ऐसा उसने चार से पांच बार किया और फिर वहां से चला गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी की जांच में पता चला है कि रुपये फेंकने वाले शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनी हुई थी और अपने जेब से रुपये निकालकर वह हवा में उड़ाता जा रहा था. बताया जाता है कि नोट सड़क पर पड़े थे लेकिन कोई भी उसे उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इलाके को सील किया और सभी नोट को उठाकर जांच के लिए भेज दिया है.हाल में कुछ ऐसी घटनाएं भी देखने को ​मिली हैं, जिसमें नोट के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने की कोशिश की गई है.

इसे भी पढ़ें :- पिछले 12 घंटे में गुजरात में मिले 127 मामलें! संक्रमितों की संख्या 2000 के पार, कुल 77 लोगों की मौतकोरोना से अब तक 590 लोगों की हुई मौत
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण भारत के अलग-अलग राज्यों में तेजी से फैल रहा है. देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 590 हो गई. देश में अब तक कोरोना से 18,60156 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button