कर्तव्य के प्रति जूनून एैसा कि नौ माह की गर्भवती स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रही अंदरूनी क्षेत्र में जांच
कर्तव्य के प्रति जूनून एैसा कि नौ माह की गर्भवती स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रही अंदरूनी क्षेत्र में जांच सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोंडागांव -(मर्दापाल) आज विश्व महामारी कोरोना के कारण लोगों की जीवन रूक सी गई है, सरकार लॉकडाउन के माध्यम से लोगों को घर पर रहने के निर्देश दे रही हैं परंतु आज पूरी दुनिया में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग धरती के भगवान बनकर इस महामारी को रोकने में दिन रात लगे हैं ।ये कोरोना योध्दा मुश्किल परिस्थिति में भी नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं ।एैसे ही मर्दापाल (कोंडागांव) क्षेत्र के ग्राम लखापुरी उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता नागेश्वरी दिवान नौ माह के गर्भ में होने के बावजूद पूरे क्षेत्र का रोज दौरा कर रही है और लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतू बचाव की जानकारी दे रही है।ग्रामीण क्षेत्र में बाहर राज्य से लौटे मजदूरों को क्वारंटाइन करने के साथ ही दूसरे सामान्य रोगों का भी इलाज कर रही है।
नागेश्वरी दिवान की डिलवरी तारिख इसी महीने है और वह मूलत: कोंडागांव के ग्राम गिरोला की है और अपने चार साल के बेटे को गृहग्राम में रखकर यहां अपनी सेवा दे रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100