देश दुनिया

Coronavirus: पिछले 12 घंटे में गुजरात में मिले 127 मामलें! संक्रमितों की संख्या 2000 के पार, कुल 77 लोगों की मौत – Coronavirus- 127 cases found in Gujarat in last 12 hours number of infected cross 2000 | nation – News in Hindi

Coronavirus: पिछले 12 घंटे में गुजरात में मिले 127 मामलें! संक्रमितों की संख्या 2000 के पार, कुल 77 लोगों की मौत

राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है

गुजरात (Gujarat) में 6 मरीजों की मौत होने से पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई और पिछले 12 घंटे में 127 नए मामले सामने आए.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के पिछले 12 घंटे में 127 मामलें सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2066 पर पहुंच गई. साथ ही 6 मरीजों की मौत होने से पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 77 हो गई. राज्य में सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद (Ahmedabad) से आ रहे हैं. 127 संक्रमितों में से 50 मामले सिर्फ अहमदाबाद के हैं, शहर में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जंयती रवि ने बताया कि राज्य में पांच लोगों की मौत अहमदाबाद में और एक व्यक्ति की मौत भावनगर में हुई. उन्होंने बताया कि ये सभी मरीज डायबिटीज, हाई ब्लेड प्रेशर और लीवर की बीमारियों से भी पीड़ित थे. मृतकों में चार महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं। इन सभी की आयु 50 से 72 वर्ष के बीच थी.

अहमदाबाद में 14 हजार से भी ज्यादा जांच
नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि जांच बढ़ाने के बाद ही मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि 91 नए मामलों में से 61 मध्य क्षेत्र और 13 दक्षिणी क्षेत्र से हैं. नेहरा ने बताया कि शहर में 14,503 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 12,675 नमूनों की सक्रिय जांच अभियान के तहत जांच की गई. उन्होंने बताया कि पांच और लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या शहर में 35 हो गई.24 पुलिसकर्मी भी संक्रमित
अहमदाबाद में 24 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 200 अन्य को एहतियाती उपाय के तहत आइसोलेशन में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि खादिया का एक निरीक्षक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद स्थानीय पुलिस के 15 कर्मियों को घर में आइसोलेशन में भेजा गया है.

देश में मंगलवार को संक्रमण से 590 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र, तैयार किया एक्जिट प्लान!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 12:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button