देश दुनिया

सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना पहुंचा रहा बुजुर्ग, लोग बोले— हमें आप पर गर्व है – coconut tree climber in Kalavoor, Alappuzha provides food & water to Police personnel since Lockdown | nation – News in Hindi

सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना पहुंचा रहा बुजुर्ग, लोग बोले-हमें आप पर गर्व है

धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को खाना देता बुजुर्ग.

केरल के अलाप्पुझा के कलावूर में नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाले गिरीश हर दिन पुलिसकर्मियों को खाना और पानी देते हैं.

कलावूर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को दूर करने के लिए पिछले 28 दिनों से पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) है. लॉकडाउन के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ न आने देने के लिए देशभर के पुलिसकर्मी कड़ी धूप में  डटे हुए हैं. केरल के ऐसे कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों की मदद के लिए एक शख्स सामने आया है. यह शख्स हर दिन पुलिसकर्मियों को खाना और पानी मुहैया कराता है.

केरल के अलाप्पुझा के कलावूर में नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाले गिरीश हर दिन पुलिसकर्मियों को खाना और पानी देते हैं. गिरीश कहते हैं कि मैं ज्यादा तो नहीं कमाता लेकिन मेरी कोशिश है कि धूप में लोगों की सेवा में काम कर रहे कुछ पुलिसकर्मियों की मदद करूं. उन्होंने बताया कि मैं अपनी कमाई का एक हिस्सा पुलिस के लिए खर्च कर रहा हूं,जो हमारी सेवा कर रहे हैं. मैं ज्यादा कमाता नहीं हूं इसलिए मैं उन्हें केला या सोडा की एक बोतल देता हूं.

गिरीश के इस तरह से पुलिसकर्मियों की सेवा करता देख हर किसी को उन पर गर्व है. कलावूर के सब इंस्पेक्टर टॉल्सन जोसेफ ने बताया कि मैं इस व्यक्ति को प्रतिदिन अपने दोपहिया वाहन में यात्रा करते हुए देखता हूं. जब मैंने उसके बारे में पूछताछ की तो पुलिस कर्मियों ने मुझे बताया कि वह आदमी उन्हें रोज़ पानी और नाश्ता दे रहा है. हमें ऐसे लोगों पर गर्व है और हम सब इन्हीं लोगों के लिए अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. मीडिया में इस खबर के आने के बाद लोगों ने कहा कि हमें आप पर गर्व है. एक अन्य यूजर ने कहा आपकी प्रशंसा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें : अपने जमा पैसों से पुलिसकर्मियों को रोज कोल्ड ड्रिंक पिला रही महिला, IG बोले- थैंक्स

आंध्र प्रदेश में एक महिला बनी लोगों के लिए मिसाल

इससे पहले आंध्र प्रदेश से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां पर एक महिला हर दिन कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर पहुंचती है और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को देती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस महिला के बारे में पता लगाने के बाद औरारपुर के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने उन्हें सलामी देते हुए धन्यवाद कहा है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button