PM मोदी ने लोकसेवा दिवस पर दी बधाई, कहा- कोरोना को मिलकर हराएंगे | pm narendra modi convey greetings to all officials and their families on civil services day | nation – News in Hindi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
लोकसेवा दिवस पर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को उनकी सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाता है. यह पुरस्कार उन्हें नागरिकों को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया जाता है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सिविल सर्विसेज डे के मौके पर मैं देश के सभी सिविल सर्वेंट्स और उनके परिवार को बधाई देता हूं. कोरोना महामारी को हराने की दिशा में मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं. संक्रमितों के इलाज में वे लगातार काम कर रहे हैं. हम सब कोरोना को मिलकर हराएंगे.’
Today, on Civil Services Day I convey greetings to all Civil Servants and their families.
I appreciate their efforts in ensuring India successfully defeats COVID-19. They are working round the clock, assisting those in need and ensuring everyone is healthy.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2020
बता दें कि लोकसेवा दिवस पर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को उनकी सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाता है. यह पुरस्कार उन्हें नागरिकों को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया जाता है.
आज ही के दिन आजाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय लोक सेवा आयोग के पहले दल को ‘STEEL FRAME OF INDIA’ के नाम से संबोधित किया था. इस मौके पर पहला कार्यक्रम 21 अप्रैल, साल 2006 में नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था.
इस दिवस का उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्यों द्वारा अपने आप को नागरिकों के लिए एक बार फिर समर्पित और वचनबद्ध करना है. इस अवसर पर, केंद्रीय और राज्य सरकारों के सभी अधिकारियों को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाता है. हालांकि, कोरोना संकट की वजह से आज ये कार्यक्रम नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने बदला मौसम का मिजाज़! भारत में सबसे ठंडा अप्रैल, ब्रिटेन में चली रही लू
Coronavirus: पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा वायरस का दूसरा हमला, मिली चेतावनी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 10:15 AM IST