कर्नाटक: कोविड-19 से बुजुर्ग की गई जान! कुल 17 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 400 के पार – Karnataka: COVID-19 kills elderly people Total 17 deaths number of patients cross 400 | nation – News in Hindi


कर्नाटक में मृतकों की संख्या 17 हो गई
कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 (Covid-19) से 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
राज्य में संक्रमितों की संख्या 400 के पार
सुधाकर ने ट्वीट किया, “व्यक्ति को रविवार को बुखार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज की कल सुबह नौ बजे मौत हो गई थी. पिछली रात नौ बजे जब रिपोर्ट आई तो उसमें पुष्टि हुई कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था.” कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 400 के पार चली गई है.
भाजपा शासित कर्नाटक मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा और कोविड-19 टास्क फोर्स को तीन या चार दिनों में बैठक करने और किसी भी ढील के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया. उनका कहना है कि कर्नाटक में लॉकडाउन प्रतिबंधों में अभी कोई ढील नहीं दी जाएगी.देश में 24 घंटों में 40 लोगों की मौत
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 559 हो गई. देश में अब तक कोरोना से 17,656 लोग संक्रमित हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई और 1540 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,255 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,841 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
एक दिन में संक्रमण से मरने वाले 40 लोगों में महाराष्ट्र के 12, गुजरात के नौ, आंध्र प्रदेश के पांच, मध्य प्रदेश के चार, राजस्थान और तेलंगाना के तीन-तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने लोकसेवा दिवस पर दी बधाई, कहा- कोरोना को मिलकर हराएंगे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 10:26 AM IST