देश दुनिया

कोरोना संकट के बीच गर्मी भी तोड़ रही रिकॉर्ड, ब्रिटेन में सबसे गर्म अप्रैल, भारत में सबसे ठंडा | britain is tipped for hottest april in 361 years india is coldest | nation – News in Hindi

कोरोना ने बदला मौसम का मिजाज़! भारत में सबसे ठंडा अप्रैल, ब्रिटेन में चली रही लू

हीथ्रो और पश्चिमी लंदन के नोर्थोल्ट में सोमवार को तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (फोटो-AP)

भारत में सबसे पहले मार्च 10 साल में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अब अप्रैल भी उसी राह पर है. 30 तारीख तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार नहीं हैं.

नई दिल्ली/लंदन. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच ब्रिटेन में गर्मी ने पिछले 361 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां अप्रैल में भीषण गर्मी और लू चल रही है. ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक, हीथ्रो और पश्चिमी लंदन के नोर्थोल्ट में सोमवार को तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में लू से बचने के लिए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. वहीं, दूसरी ओर भारत में गर्मी पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब.

भारत में सबसे पहले मार्च 10 साल में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अब अप्रैल भी उसी राह पर है. 30 तारीख तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार नहीं हैं.

भारत में कम गर्मी पड़ने का क्या है कारण?
मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इससे इंदौर से लेकर भोपाल तक का हिस्सा इससे प्रभावित हो रहा है. भोपाल से लेकर तमिलनाडु तक द्रोणिका भी बनी हुई है. वहीं, राजस्थान में प्रति चक्रवात पहले से असर दिखा रहा है. इन कारणों की वजह से ही बीच-बीच में बादल छा रहे हैं और बरसात हो रही है, जिससे गर्मी उतनी नहीं पड़ रही, जितनी अप्रैल में आमतौर पर पड़ती है.आंकड़ों पर एक नजर
मौसम विभाग के मुताबिक, 2010 से 2019 तक मार्च में दिन का पारा कम से कम 37 और अधिकतम 41 डिग्री तक गया है. इस बार मार्च के 31 में से 22 दिन तापमान सामान्य से कम भी रहा. वहीं, अप्रैल की बात की जाए तो महीने की शुरुआत में ही तापमान 41 डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन इस बार पारा 39.7 डिग्री से आगे नहीं गया है.

ब्रिटेन में गर्मी क्यों पड़ रही?
ब्रिटेन की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन की वजह से यूरोप में हीटवेव की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. देश में कई जगह तापमान 42-43C तक पहुंचने का अंदेशा है.

इस गर्मी के कारण ब्रिटेन में कई तरह की समस्याएं भी हो रही हैं. देश कुछ हिस्सों में घास आग पकड़ रही है. स्कॉटलैंड के अलावा पूर्वी लंदन में इपिंग जंगलों भी ऐसे मामले देखने में आए हैं.

ये भी पढ़ें: चीन ने कोरोना के मृतकों को भी ठीक होने वालों की लिस्ट में डाला, सामने आई गड़बड़ी

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला- अमेरिका में सभी विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 9:46 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button