Uncategorized
सुदूर ग्राम हीरापुर में आर.बी.एल बैंक खुलने से ग्रामीणो में हर्ष की लहर


कोण्डागांव । विकासखण्ड माकड़ी के सुदूर सीमावर्ती ग्राम हीरापुर में आर.बी.एल बैंक शाखा का शुभारंभ जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम की उपस्थिति में विगत् दिनांक 30 जनवरी को हुआ। लंबे समय से बैंकिंग सुविधा के लिए तरह रहे ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार जताया। ज्ञात हो कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर के समक्ष बैंक की सुविधा की मांग की गई थी। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया था कि उन्हें बैंक संबंधी कार्य यथा आहरण, जमा इत्यादि के लिए 21 कि.मी. दूर अनतपुर अथवा मुख्यालय माकड़ी जाना पड़ता है। इस पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था। इस तरह आर.बी.एल. बैंक शाखा के खुलने से हीरापुर के अलावा आसपास के अन्य ग्राम जैसे कुरलूबहार, मिरमिण्डा, ईंगरा, धारली, राकसबेड़ा, जोंधरा, हीरावण्डी, बेलोण्डी, सोड़मा के ग्रामीणों को भी सुविधा होगी।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में शासन की समस्त योजनाओं की सुविधाऐं बैंको के माध्यम से ही संचालित हो रही है। इसलिए हर ग्रामीण अपना बैंक खाता अनिवार्य रुप से खोले, उन्होंने ग्रामीणों से अपना एटीएम बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि बैंको से लोन लेने के बाद उसे सही समय पर चुकता भी करे, इसी तरह बैंक व्यवस्थाऐं सुचारु रुप से चल सकती है। इस दौरान बैंक मेनेजर अनमोल मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण बैंकिंग क्षेत्र में आरबीएल बैंक तेजी से बढ़ना चाहता है और यह बैंक कोर बैंकिंग की समस्त सुविधाऐं अपने ग्राहको को उपलब्ध करायेगा। इस मौके पर एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, ग्राम सरपंच पदमा बघेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।