देश दुनिया

कोरोना को लेकर मुस्लिमों के खिलाफ ट्वीट पर बोले भारतीय राजदूत- हमारे देश में भेदभाव की कोई जगह नहीं | coronavirus indian envoy to uae pavan kapoor tweet against islamophobic posts over covid 19 in india | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने के साथ-साथ हेल्थ वर्कर्स पर हमले की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ज्यादातर घटनाओं के लिए एक समुदाय विशेष को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. इस बीच दुबई में एक भारतीय ने तबलीगी जमात से जुड़े मामले का संदर्भ लेते हुए मुसलमानों के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किया. अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत के राजदूत पवन कपूर ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में भेदभाव की कोई जगह नहीं और यह यूएई में रहने वाले भारतीयों को भी समझना होगा.

भारतीय राजनयिक पवन कपूर ने ट्वीट किया, ‘भारत और यूएई भेदभाव न करने के मूल्य को साझा करता है. भेदभाव हमारे नैतिक तानेबाने और कानून के नियमों के खिलाफ है. यूएई में मौजूद भारतीय नागरिकों को इसका ख्याल रखना चाहिए.’

उन्होंने पीएमओ के ट्वीट को भी रीट्वीट किया. पीएमओ ने ट्वीट किया था, ‘कोविड19 किसी धर्म, जाति, संप्रदाय, रंग, भाषा और सीमा को नहीं देखता. हमारी प्रतिक्रिया और व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि जो एकता और भाइचारे को बढ़ाए. हम इसमें एकजुट हैं.’

दरअसल, दुबई में रहने वाले एक भारतीय का ट्वीट वायरल हुआ है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि भारत में कोरोना वायरस संकट के लिए तबलीगी जमात के लोग जिम्‍मेदार हैं. उसने मुसलमानों पर भी कई आपत्तिजनक ट्वीट किए. उसने यह दावा किया कि दुबई जैसे शहर को भी हिंदुओं ने बनाया था. अरब और कनाडा में रहने वाले कई भारतीयों ने इस ट्वीट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया थी.

यही नहीं, 57 मुस्लिम देशों के संगठन के इंडिपेंडेंट परमानेंट ह्यूमन राइट्स कमीशन (IPHRC) ने भी इस मामले में आपत्ति जाहिर की थी.

यूएई की राजकुमारी ने दी थी ये प्रतिक्रिया
इस बीच यूएई की राजकुमारी हेंद अल कासिमी ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि हमारा देश इस तरह के व्‍यवहार को सहन नहीं करेगा और ऐसे लोगों को देश छोड़ने को कहा जा सकता है.

राजकुमारी हेंद अल कासिमी ने ट्वीट किया था, ‘घृणा फैलाने वाली बातें नरसंहार की शुरुआत है. महात्‍मा गांधी ने एक बार कहा था, आंख के बदले आंख लेने से दुनिया अंधी हो जाएगी. हमें अपने खूनी इतिहास से सबक लेना चाहिए. हमें यह समझना होगा कि मौत से मौत पैदा होती है और प्‍यार से प्‍यार का जन्‍म होता है. समृद्धि की शुरुआत भी शांति से होती है.’

ये भी पढ़ें:- कोरोना: WHO की दुनिया को चेतावनी- इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है…

Social Media पर फ़ैल रही नफ़रत से तंग आयीं UAE की प्रिंसेस, गांधीजी को किया याद



Source link

Related Articles

Back to top button