देश दुनिया

गाय के सिर पर मारी 3 गोली फिर भी बच गई, शख्स ने कहा-गुड लक पेट – After Cow Survives 3 Gunshots To The Head Farmer Adopts It As A Good Luck Pet | world – News in Hindi

गाय के सिर पर मारी 3 गोली फिर भी बच गई, शख्स ने कहा-'गुड लक पेट'

गोली मारने के बाद भी बच गई गाय (फोटो-प्रतीकात्मक)

थाईलैंड में एक शख्स ने गाय के सिर पर तीन गोली मारी लेकिन वो उसके बाद भी बच गई तो किसान ने उसे ‘गुड लक पेट’ बोलकर उसे गोद ले लिया.

यह सुनाने में तो थोड़ा अजीब है कि गाय के सिर पर तीन गोली मारने के बाद भी वो कैसे बच गई लेकिन यही सच है. थाईलैंड के किसान ने अपने पारंपरिक उत्सव के चलते उसे मारने के लिए उसके सिर पर तीन गोली मारी लेकिन वो उसके बाद भी बच गई तो किसान ने उसे ‘गुड लक पेट’ बोलकर गोद ले लिया.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 43 साल के सोमपॉवन नाजिन नाम के इस शख्स ने दक्षिणी थाईलैंड के ट्रांग में एक पारंपरिक उत्सव के लिए गाय खरीदी और पिछले हफ्ते उसको मारने की कोशिश की. उसने गाय को 22 एमएम हैंडगन से गोली मारी लेकिन उसका गाय पर कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद फिर उसने दो बार और गोली चलाई लेकिन फिर भी गाय को कुछ नहीं हुआ.

जब सोमपोर्न ने यह देख अपने दोस्त के पास जा उसे किसी और तरीके से मारने के लिए बुलाकर लाया लेकिन इतने में गाय वहां से चली गई थी. 15 दिन बाद गाय सोमपोर्न ने देखा कि गाय वापस आ गई है और चर रही है.

ये भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ गई कार- Video वायरलडेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार सोमपोर्न ने अधिकारी से कहा कि इतनी गोली मारने के बाद भी गाय को कुछ नहीं हुआ. ये कोई असाधारण गाय है इसलिए मैं इसे अपने सौभाग्य की निशानी मानते हुए गोद लेता हूं.

गांव के प्रमुख जरन कोंगकेव ने कहा कि मुझे एक बार मेरे बड़े रिश्तेदारों ने बताया था कि कुछ गायें ऐसी होती हैं जिन्हें मारा नहीं जा सकता था. लेकिन हकीकत में यह देखकर मैं बहुत ही हैरान हूं. इस गाय का नाम बूनरोड (Boonrod) रखा गया था, जिसका अर्थ है कि सौभाग्य से बचाया जाता है, और यह किसान अब उसे एक पालतू जानवर के रूप में पालेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में अगले आदेश तक कैंटीन बंद

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 7:49 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button