देश दुनिया

कोरोना वायरस: सरकारी बैंक कर्मचारियों 20 लाख रुपये का बीमा देगी सरकार- government bank employee to get rs 20 lakh insurance cover in coronavirus crisis | business – News in Hindi

कोरोना वायरस: सरकारी बैंक कर्मचारियों 20 लाख रुपये का बीमा देगी सरकार

वित्त मंत्रालय ने की सरकारी बैंकों की सराहना

COVID-19: वित्त मंत्रालय ने वायरस संक्रमण के दौर सेवा जारी रखने के लिए बैंकों की सराहना की है. सूत्रों ने बताया कि बैंकों ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष तौर पर डॉक्टरों की नियुक्ति की है.

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा कि सरकारी बैंकों ने अपने कर्मचारियों में किसी की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मृत्यु की दुर्भाग्यपूण स्थिति में 20 लाख रुपये तक का बीमा/मुआवजा संरक्षण उपलब्ध कराया है. मंत्रालय ने वायरस संक्रमण के दौर सेवा जारी रखने के लिए बैंकों की सराहना की है. सूत्रों ने बताया कि बैंकों ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष तौर पर डॉक्टरों की नियुक्ति की है. साथ ही हेल्पलाइन भी बनायी हैं.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, इस मुश्किल वक्त में भी देशभर में सेवाएं उपलब्ध कराने वाले सभी बैंककर्मियों अभिनंदन. सरकारी बैंक अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस समेत स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे. साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में एक मुआवजा राशि भी देंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना का असर, इतिहास में पहली बार जीरो डॉलर के नीचे गया कच्चे तेल का दाम

20 लाख रुपये का मुआवजासूत्रों ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने अपने खुद के बीमा उत्पाद तैयार किए हैं. कोरोना वायरस से मौत की स्थिति में कर्मचारी के परिजनों को 20 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक कर्मियों की सेवा जारी रखने की प्रशंसा की है.

इससे पहले वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ रहे चिकित्‍सकों, पैरामेडिक्‍स, नर्स, ‘आशा’ वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा. वित्‍त मंत्री ने कहा कि इस योजना से देश भर के 20 लाख हेल्‍थ प्रोफेशनल्‍स और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों और कामगारों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की भी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम में बैंक एफडी से है बेहतर, 5 लाख बन जाएंगे 6.69 लाख रुपये

सिर्फ 7 रुपये में बिक रहा है एक लीटर कच्चा तेल, कीमत में 21 साल की बड़ी गिरावट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 7:26 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button