देश दुनिया

COVID-19: दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित – 5 more policemen of Delhi Chandni Mahal police station infected with COVID-19दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के 5 और पुलिसकर्मी कोविड-19 (COVID-19) से ग्रस्त हो गए हैं. मामला दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने का है. इससे दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में कोविड-19 वायरस से ग्रस्त होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. सोमवार को इन 5 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए. | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19: दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में कोविड-19 वायरस से ग्रस्त होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. (प्रतीकात्मक चित्र)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के 5 और पुलिसकर्मी कोविड-19 (COVID-19) से ग्रस्त हो गए हैं. मामला दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने का है. इससे दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में कोविड-19 वायरस से ग्रस्त होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.

दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के 5 और पुलिसकर्मी कोविड-19 (COVID-19) से ग्रस्त हो गए हैं. मामला दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने का है. इससे दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में कोविड-19 वायरस से ग्रस्त होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. सोमवार को इन 5 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए.

देश और दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से शनिवार तक दुनियाभर में एक लाख 65 हजार 257 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि देश में इससे सोमवार सुबह तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिना लक्षण वाले 186 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
यूं तो कोरोना वायरस की पहचान किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम और तेज बुखार होना है. यदि इन तीनों में से कोई एक लक्ष्ण भी किसी व्यक्ति में दिखता है तो उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया जाता है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें व्यक्ति को न तो खांसी है और न ही जुकाम और बुखार, इसके बावजूद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. अब इस तरह के मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कहा जा रहा है कि ऐसे मरीजों की संख्या दिल्ली में काफी ज्यादा होगी.ऐसे में वे कई लोगों से मिल चुके होंगे: केजरीवाल
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के लगातार मामले आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को हमारे पास 736 केस की रिपोर्ट आई, जिसमें से 186 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले. यह संख्या करीब 25 फीसदी है, जो कि बहुत ज्यादा है, सीएम ने कहा कि हैरानी की बात यह कि इनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं मिले. इन लोगों को मालूम भी नहीं है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, क्योंकि उन्हें न तो खांसी है और न ही बुखार और जुकाम. ऐसे में वे कई लोगों से मिल चुके होंगे.

दिल्ली में बहुत हैं इस तरह के मरीज: केजरीवाल
अमर उजाला के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चिंता की बात यह है कि दिल्ली में इस तरह के बहुत मरीज हैं.  वे संक्रमित हैं पर लक्षण नहीं दिखने के कारण उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं है. ऐसे में वे समाज में लोगों के साथ घुल- मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के खाद्य वितरण केंद्र में खाना बांटने का काम कर रहा है. अब पता नहीं उसने कितने लोगों को संक्रमित कर दिया होगा. सीएम ने कहा कि उस सेंटर पर जितने लोग खाना खाने आते हैं, सबकी रैपिड टेस्टिंग करवाई जाएगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार के सभी खाद्य वितरण केंद्रों में खाना बांटने से जुड़े लोगों की भी जांच होगी.

ये भी पढ़ें – 

AIIMS में भेदभाद: दिल्ली के मंत्री ने हर्षवर्धन से किया कार्रवाई का आग्रह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 4:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button