देश दुनिया

कोरोना से ठीक हुए मरीज ने कोरोना वॉरियर्स की तारीफ की, कर्नाटक DGP ने शेयर किया वीडियो | mangalore police shares video of recovered corona positive patient covid 19 karnataka video | nation – News in Hindi

संक्रमण से ठीक हुए मरीज ने की कोरोना वॉरियर्स की तारीफ, कर्नाटक DGP ने शेयर किया VIDEO

कोरोना संक्रमण से ठीक हुआ है यह व्‍यक्ति.

यह व्‍यक्ति कर्नाटक (Karnataka) के मंगलोर (Mangalore) का रहने वाला है. मंगलोर के पुलिस कमिश्‍नर और कर्नाटक के डीजीपी ने उसका वीडियो शेयर किया है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले फैलने के साथ ही इससे ठीक होने वाले लोगों की भी संख्‍या बढ़ रही है. सोमवार देश में 2500 से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं. ऐसा ही एक व्‍यक्ति कर्नाटक के मंगलोर (Mangalore) में ठीक हुआ है. इस व्‍यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद समाज में जागरुकता फैलाई. लोगों को पुलिस और डॉक्‍टर-नर्स की ओर से दी गई सेवा के बारे में बताया. उसका वीडियो मंगलोर के पुलिस आयुक्‍त ने शेयर किया. इसके बाद उसे कर्नाटक के डीजीपी ने भी शेयर किया है.

इस वीडियो में वह व्‍यक्ति कह रहा है कि यह बीमारी हमें चीन या भारत द्वारा नहीं दी गई है. हम अल्लाह पर भरोसा करते हैं, चाहे जो भी बीमारियां आएं. पुलिस विभाग, माशा अल्लाह, हमसे प्यार और सद्भावना के साथ उन्‍होंने बात की. माशा अल्लाह, वेनलॉक अस्पताल में इलाज बहुत अच्छा है.

 

उसने डॉक्‍टर और नर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘वे हमसे पूछते रहे कि क्‍या आपको पानी चाहिए. क्‍या आपको गर्म पानी चाहिए. उस दिन पानी की आपूर्ति कुछ कारणों से बंद हो गई थी. वे शाम 4 बजे यह जांचने आए कि क्‍या हमें मदद की जरूरत है. आप जो चाहें पूछ सकते हैं. माशा अल्लाह, उन्होंने हमें इतना अच्छा इलाज दिया.’

व्‍यक्ति ने कहा, ‘वे कितना संघर्ष करते हैं. मुझे केवल मास्क पहनना है. मैं जब उन्‍हें देखता हूं तो आंसू आ जाते हैं. हमारे जीवन को बचाने के लिए डॉक्टर और नर्स इतना संघर्ष करते हैं. वे हमें इस नरक से निकालने के लिए बहुत संघर्ष करते हैं. वे इतना संघर्ष इसलिए कर रहे हैं ताकि हम कोरोना से ना मरें.’

यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात के मौलाना साद की अपील, ‘रमजान में घर पर रहें, प्रशासन का साथ दें’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 5:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button