आगरा में कोरोना पाजिटिव महिला ने दिया बेटे को जन्म- Corona positive woman gave birth to a child in Agra uttar pradesh upas | agra – News in Hindi
बता दें उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ताजा हालात ये हैं कि मऊ, एटा और सुल्तानपुर में भी नए कोरोना मरीज सामने आ गए है. प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 52 जिलों के 1176 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इन पॉजिटिव पाए गए 1176 में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं, वहीं बाकी महिलाएं हैं.
रविवार तक थी ये स्थिति
आगरा 240, लखनऊ 165, गाजियाबाद 41, नोएडा 95, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 30, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 57, वाराणसी 11, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 74, बरेली 6, बुलंदशहर 15, बस्ती 19, हापुड़ 16, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 48, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 2, औरैया 6, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 22, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 5, बदायूं 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 10, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 3, उन्नाव 1, कन्नौज 5, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. । यूपी में 50 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.अब तक यूपी में 17 की मौत
यूपी में अब तक कोरोना से आगरा में 6, मेरठ में 3, मुरादाबाद में 2 और वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, फिरोजाबाद और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है
इनपुट: हिमांशु त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:
यूपी के इन 14 जिलों में आज रात तक आंधी और बारिश की आशंका
UP के 52 जिलों में 1176 लोग कोरोना पॉजिटिव, मऊ, एटा, सुल्तानपुर में नए मरीज