देश दुनिया

पंजाब पुलिस के DGP ने कोरोना पॉजिटिव पाई गई पुलिस कर्मी का वीडियो किया शेयर, बताया प्रेरक । Punjab Police DGP shared inspiring video of policewoman found corona positive | nation – News in Hindi

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस (Punjab Police) के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर पंजाब पुलिस की SHO अर्शप्रीत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्शप्रीत को अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए जाने के बारे में बताते देखा जा सकता है.

अर्शप्रीत, बहादुरी से वीडियो (Video) में अपनी बात रख रही हैं. इस वीडियो को शेयर (Share) करते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) के डीजीपी ने उनकी तारीफ की.

डीजीपी ने वीडियो शेयर कर बताया- ‘बहुत बहादुर, परिपक्व और प्रेरक’
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “मैं बिल्कुल चकित हूं कि कैसे हमारी युवा उप-निरीक्षक अर्शप्रीत, एसएचओ जोधेवाल, लुधियाना कोरोनो वायरस का सामना कर रही हैं.मात्र 27 वर्ष और अभी तक बहुत बहादुर, परिपक्व और प्रेरक.

वह अपने काम पर वापस जाने की बात कर रही है. उसे सुनें और सोचें वो किस चीज से बनी है!”

पंजाब में कोविड-19 का एक और नया मामला, कुल संख्या 245 पहुंची
बता दें पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, नया मामला जालंधर से आया है. राज्य में अभी तक आए 245 मामलों में से सबसे ज्यादा 61 मामले मोहाली जिले से हैं, वहीं जालंधर में अभी तक 48 मामलों की पुष्टि हुई है.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पटियाला में 26, पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 16, मानसा और अमृतसर में 11-11, होशियारपुर में सात, मोगा में चार, रूपनगर, संगरूर और फरीदकोट में तीन-तीन, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला और बरनाला में दो-दो जबकि मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में एक-एक मामला आया है.

बुलेटिन के अनुसार, एक मरीज की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है. कुल मामलो में से 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवरों को अब सरकार ऑनलाइन देगी ढाबों-मरम्मत की दुकानों की जानकारी



Source link

Related Articles

Back to top button