देश दुनिया

COVID-19: पंजाब में कोरोना का एक और नया मामला, कुल संख्या 245 पहुंची | COVID 19 Another new case of Coronavirus in Punjab total number reached 245 | nation – News in Hindi

COVID-19: पंजाब में कोरोना का एक और नया मामला, कुल संख्या 245 पहुंची

पंजाब में कुल मामले 245 हो गए हैं.

CoronaVirus: मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, एक मरीज की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है. कुल मामलो में से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में सोमवार को कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, नया मामला जालंधर से आया है. राज्य में अभी तक आए 245 मामलों में से सबसे ज्यादा 61 मामले मोहाली जिले से हैं, वहीं जालंधर में अभी तक 48 मामलों की पुष्टि हुई है.

पटियाला और पठानकोट में सबसे ज्‍यादा केस
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पटियाला में 26, पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 16, मानसा और अमृतसर में 11-11, होशियारपुर में सात, मोगा में चार, रूपनगर, संगरूर और फरीदकोट में तीन-तीन, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला और बरनाला में दो-दो जबकि मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में एक-एक मामला आया है.

बुलेटिन के अनुसार, एक मरीज की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है. कुल मामलो में से 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं.राज्‍य में अभी तक 6797 सैंपल की जांच की गई
राज्य में अभी तक 6,797 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 6,273 की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है जबकि 279 की रिपोर्ट आनी बाकी है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 191 लोगों का इलाज चल रहा है.

इसबीच, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 का एक और नया मामले आया है. शहर में अभी तक 27 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ में अभी तक कुल 454 नमूने लिए गए हैं जिनमें से 417 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है जबकि नौ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. उसमें कहा गया है कि 14 मरीज संक्रमण मुक्त हो कर घर लौट गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खात्मे के बाद, जानिए कितनी और कैसे बदल जाएगी ये दुनिया

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 78 नए केस के साथ संक्रमितों की संख्‍या हुई 2081,अब तक 47 की मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 11:29 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button