कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को कर रहे जागरूक!
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को कर रहे जागरूक!
भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के रेडक्रॉस इकाई के वालेंटियर्स कांकेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है | यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में कुल 26 वालेंटियर्स कांकेर जिले के पांच विकासखण्ड के अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर 20
सेकण्ड तक हाथ धुलाई, सोशल कम्युनिटी डिस्टेंस एक मीटर बनाए रखने, संक्रमण से बचने प्रचार प्रसार कर रहे है | यूथ वालेंटियर्स दुकानों, भीड़-भाड़ वाली जगह पर अपनी उपस्थिति बनाये हुए है | गाँव भ्रमण कर लोगों को घर पर रहने, बाहरी व्यक्तियों के गाँव में पहुँचने पर गाँव वालो के साथ सतत निगरानी बनाए हुए हैं | डॉ. राव ने बताया कि आज दिनांक 20/04/2020 को पखांजूर के इन्द्रावासपारा में वालेंटियर आदुरी मिस्त्री व सुप्रिया हाउली द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया | पारा के लोगों को 20 सेकण्ड तक छः चरण में हाथ धुलाई के तरीके बताये गए | सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया l लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया गया l वालेंटियर सुप्रिया हाउली व आदुरी मिस्त्री द्वारा घरों में रहने, स्वच्छता का ध्यान रखने का परामर्श दिया तथा गरम पानी पिने, आवश्यकता पड़ने पर ही दूकान जाने की सलाह दी गई | लोगों से लाक डाउन का पालन करने की अपील की गई l सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया | दुकान के आगे एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया | साथ ही मुफ्त में गाँव के अभावग्रस्त लोगों को मास्क का वितरण किया गया | दुकानदारों को भी मास्क लगाने व दुकान में सामान देते समय निश्चित दूरी (1 मीटर) बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया |
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100