अमेठी में कांग्रेस ने लगाया पार्टी ऑफिस पर छापे का आरोप, स्मृति ईरानी बोलीं- फेक न्यूज ना फैलाएं | Smriti irani takes on congress on allegation of raid on party office amethi says do not spread fake news | amethi – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/irnai.jpg)
![अमेठी में कांग्रेस ने लगाया पार्टी ऑफिस पर छापे का आरोप, स्मृति ईरानी बोलीं- फेक न्यूज ना फैलाएं अमेठी में कांग्रेस ने लगाया पार्टी ऑफिस पर छापे का आरोप, स्मृति ईरानी बोलीं- फेक न्यूज ना फैलाएं](https://images.hindi.news18.com/optimize/M-Wa7JLFnB4rRB7QhF9qrt4Sfdg=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/irnai.jpg)
स्मृति ईरानी ने किया पलटवार.
अमेठी (Amethi) में कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने पर पार्टी कार्यालय पर छापा मरवाने का आरोप लगाया था.
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में फेक न्यूज ना फैलाई जाए. उन्होंने अमेठी के जिलाधिकारी का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय कांग्रेस पार्टी कृपया फेक न्यूज ना फैलाएं. आपके कार्यकर्ता 25 मार्च से अमेठी में इसी प्रशासन के माध्यम से पास लेकर घूम रहें हैं राहत देने के नाम पर. आज तक इसी प्रशासन ने अमेठी को कोरोना मुक्त रखा है. इन्हें परेशान एवं बदनाम ना करें.’
आदरणीय @INCIndia कृपया fake news ना फैलाएँ। आपके कार्यकर्ता २५ मार्च से अमेठी में इसी प्रशासन के माध्यम से पास लेकर घूम रहें हैं राहत देने के नाम पर। आज तक इसी प्रशासन ने अमेठी को कोरोना मुक्त रखा है। इन्हें परेशान एवं बदनाम ना करें ? https://t.co/XdvcVZuAQm
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 20, 2020
अमेठी के डीएम ने ट्वीट किया है, ‘उक्त प्रकरण में एसडीएम गौरीगंज से जांच कराई गई है. छापेमारी की खबर झूठी और निराधार है. राजस्व एवं पूर्ति विभाग के कर्मचारी लाभार्थियों की सूची लेने के लिए कांग्रेस के पार्टी कार्यालय गए थे. कांग्रेस कार्यालय पर कोई छापेमारी नहीं की गई है. यह निराधार है.’
क्या @INCIndia इसका बदला ले रही है अमेठी प्रशासन से ?? pic.twitter.com/2rnu9pVKAt
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 20, 2020
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह का आरोप है कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर ईरानी ने अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी करवाई. उन्होंने कहा कि गत एक अप्रैल को राहुल गांधी ने एक ट्रक गेहूं, एक ट्रक चावल और चार अप्रैल को 20 हजार मास्क,12 हजार सैनेटाइजर,10 हजार साबुन तथा 17 अप्रैल को पांच ट्रक चावल, पांच ट्रक आटा, एक ट्रक दाल एवं अन्य राहत सामग्री जरूरतमंदों की मदद के लिये अमेठी भिजवाई थी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का असर: छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह ने कटवाए विधायक बेटे से बाल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेठी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 9:24 PM IST