कोंडागांव: ई कॉम एक्सप्रेस सर्विस के सुपरवाइजर रोशन यादव की निर्मम हत्या
कोंडागांव । कोंडागांव के एकमात्र इ कोम एक्सप्रेस नामक ऑनलाइन कोरियर डिलीवरी सर्विस के सुपरवाइजर की बीती रात हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्या में किसका हाथ है इस की तफ्तीश कोंडागांव पुलिस कर रही है। हत्या लूट के लिए की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है मौके पर आलमारी के लॉकर का ताला टूटा हुआ मिला और उसमें रखे हुए आफिस के पूरे दिन भर का कैश लगभग डेढ़ लाखरुपये भी गायब मिले हैं, ऑफिस का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ दिख रहा है ।
सुबह जैसे ही आज दुकान का सटर खोला गया अंदर रोशन की लाश खून से सनी पड़ी हुई मिली । पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद भी ली पर वो भी किसी नतीजे पर नही पहुँच सके और कुछ दूरी पर जाकर ही रुक गये, फिलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी गई जुड़ गई है। जानकारी के अनुसार कोंडागाँव जिला मुख्यालय में इकोम एक्सप्रेस नाम से एक ऑनलाइन कोरियर सर्विस सेंटर संचालित है। जहां 10 से 15 युवक संस्था से जुड़कर कुरियर का सर्विस जिले में मुहैया करा रहे हैं।
बीती रात यहां के सुपरवाइजर रोशन यादव की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या धारधार हथियार से की गई है,सुरवाईजर के हाथ पैर बंधे मिले है, शव को देखने से यह समझा जा सकता है की हत्या किसी जानने वाले ने की है जो जांच का विषय है। रोशन यादव प्रतिदिन कुरियर बॉय के जाने के बाद दिनभर का हिसाब किताब करने के लिए रात 10:00 बजे तक ऑफिस में रहा करते थे। यह उनका प्रतिदिन का रूटीन था इस बात की जानकारी लूट करने वाले लोगों की थी। दिनभर की वसूली लगभग डेढ़ लाख रोशन यादव के पास मौजूद थे जिसे लूट लिया गया है फिलहाल कोंडागाँव कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008