Income Tax Department से अगर आपके पास आई है ये चिठ्ठी तो आपके अकाउंट में आएगा पैसा, ऐसे करें चेक – Income Tax Department से अगर आपके पास आई है ये चिठ्ठी, तो आपके अकाउंट में आएगा पैसा – coronavirus Effect Government issued directive to give quick refund income tax department taking confirmation | business – News in Hindi
टैक्सपेयर्स को होगा फायदा
इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) को लेकर अगर आपके पास आयकर विभाग (Income Tax Department) की चिट्ठी या मेल आए तो घबराइये मत. इस बार विभाग ने कोरोना संकट को देखते हुए रिफंड को तेज करने का इंतजाम किया है और इसी में कन्फर्मेशन लेने के लिए करदाताओं से पूछा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए उठाया बड़ा कदम, करोड़ों के नुकसान से घबराया चीन
गौरतलब है कि आईटी विभाग का रिस्क मैनेजमेंट विंग इस पर आपका कन्फर्मेंशन मांग रहा है. आपके रिफंड क्लेम में मिसमैच या गलती हो सकती है जिसको देखते हुए रिटर्न को रिवाइज करने के लिए कर दाताओं को 30 दिन का वक्त दिया जा रहा है. टैक्सपेयर्स को कहा जा रह है कि वे तत्काल रिफंड के लिए रिटर्न की कमियों को दुरूस्त करें . सब कुछ ठीक है तो रिटर्न फाइल वैसे ही सबमिट कर दें. जल्दी रिफंड पाने के लिए आपको रिफंड से जुड़े प्रोसेस को जल्द पूरा करना होगा.
इनकम टैक्स रिफंड के स्टेटस को ट्रैक करने के तरीके इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस को ट्रैक करने के दो तरीके हैं.
1. आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं.
2. टिन एनएसडीएल वेबसाइट पर पर जा कर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ICICI बैंक नई सर्विस, बिना फ़ोन को छुए बोलकर कर सकेंगे बैंक से जुड़े सभी काम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 6:20 PM IST