देश दुनिया

इंडियन आर्मी ने छुट्टी से लौटे जवानों के लिए जारी किए निर्देश, क्वारंटाइन में रहना होगा जरूरी । indian army issues instructions for personnel rejoining from leave temporary duty courses | nation – News in Hindi

COVID-19: इंडियन आर्मी ने छुट्टी से लौटे जवानों के लिए जारी किए निर्देश, क्वारंटाइन में रहना होगा जरूरी

भारतीय सेना ने छुट्टी से लौटने वाले सैनिकों के लिए निर्देश जारी किए हैं (फाइल फोटो)

भारतीय सेना (Indian Army) ने ऐसे सैन्य कर्मियों (Army Personnel) के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. जिनमें इन सैन्य कर्मियों की रीजॉइनिंग (Rejoining) की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है.

नई दिल्ली. भारतीय सेना (Indian Army) ने छुट्टी, अस्थायी ड्यूटी और कोर्स (Leave/ Temporary Duty/ Courses) पूरा कर लौटने के बाद फिर से सेना जॉइन करने वाले सैन्य कर्मियों (Army Personnel) के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि इन्हें क्रमबद्ध तरीके से सेवाओं में वापस शामिल किया जाएगा और आवश्यक सावधानियों, क्वारंटाइन (quarantine) के बाद ही आगे यूनिट्स में भेजा जाएगा.

भारतीय सेना (Indian Army) ने ऐसे सैन्य कर्मियों (Army Personnel) के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. जिनमें इन सैन्य कर्मियों की रीजॉइनिंग (Rejoining) की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है.

इसमें कहा गया है-
– जवान, यूनिट/ फॉर्मेशन/ इस्टेब्लिशमेंट के विशिष्ट निर्देशों की रसीद के आधार पर ही जॉइन कर सकेंगे जो उन्हें छुट्टी या अस्थायी ड्यूटी (Temporary Duty) के लिए दी जाती है.- कोई भी व्यक्ति जिसका छुट्टी के दौरान निवास, यूनिट/ ड्यूटी स्टेशन से 500 मीटर के भीतर है, उसे केवल प्राइवेट ट्रांसपोर्ट (Private Tranport) के जरिए सीधे रिपोर्ट करने की अनुमति होगी.
– वे व्यक्ति जो अपने यूनिट/ ड्यूटी स्टेशन से 500 किमी की दूरी पर हैं. उन्हें प्राइवेट वाहन (Private Vehical) के जरिए सबसे करीबी यूनिट/ स्टेशन हेडक्वॉर्टर पहुंचना होगा.

इन तीन हिस्सों में बांटे जाएंगे सेना के जवान-
सभी सैन्य कर्मी हरे (Green) माने जाएंगे (जिन्होंने 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है), पीले (Yellow) माने जाएंगे (जो 14 दिनों के क्वारंटाइन काल में जा चुके हैं) और लाल (Red) वे माने जाएंगे जिनमें लक्षण दिखेंगे और जिन्हें आइसोलेशन में और आगे इलाज के लिए COVID हॉस्पिटल में रखे जाने की जरूरत होगी.

सभी सैन्य कर्मी जो छुट्टी से/ अस्थायी ड्यूटी से/ कोई कोर्स पूरा कर वापस आ रहे हैं, उन्हें पीली श्रेणी में रखा जाएगा और उन्हें रिपोर्टिंग स्टेशन/ यूनिट में ही 14 दिनों के क्वारंटाइन में जाना होगा. इसके बाद सैन्य कर्मियों को धीरे-धीरे रिपोर्टिंग स्टेशन से ड्यूटी स्टेशन पर आर्मी के वाहनों या स्पेशल ट्रेन (Special Train) आदि का प्रयोग कर भेजा जाएगा. अगर सैन्यकर्मी, सेना की देखरेख में वहां नहीं भेजे जाते तो उन्हें फिर से 14 दिन के क्वारंटाइन में जाना होगा.

यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस- 24 घंटे में 1550 नए केस, 35 की मौत, कुल मामले 17255

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 5:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button