महाराष्ट्र: अजन्मे बच्चे को फेसबुक पर बेचने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार – Maharashtra- Man detained for bid to sell unborn baby of kin via Facebook | maharashtra – News in Hindi
फेसबुक के जारी की अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश
सात महीने की गर्भवती महिला ने आरोपी के साथ मिलकर अपने अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश की, पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में लिया.
आरोपी शिवशंकर तगाड़े रंजनगांव शेनपुंजी का रहने वाला है और महिला की शादी वह किसी और व्यक्ति से कराना चाहता था. लेकिन इसमें पहले वाली शादी से अजन्मा बच्चा रोड़ा बन रहा था इसलिए महिला और आरोपी ने जन्म के बाद बच्चे को बेचने का निर्णय लिया.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे की इच्छा रखने वाले लोगों से फेसबुक के जरिए संपर्क भी किया था. महिला एवं बाल कल्याण विभाग को इस संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. रविवार को पुलिस ने अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश को नाकाम कर दिया और तगाड़े को हिरासत में ले लिया.
आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग, 110 लोग गिरफ्तार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 2:50 PM IST